Table of Contents
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture, Farmers Welfare and Rural Development Minister Shivraj Singh Chouhan) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई (Vishnu Deo Sai, Chief Minister of Chhattisgarh) ने मंत्रालय (महानदी भवन) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और कृषि विभागों (Panchayat & Rural Development and Agriculture Departments) की समीक्षा (Review Meeting Of Agriculture Minister And CM Of Chhattisgarh) की। इस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई और भविष्य की रणनीतियां तय की गईं।
गांव विकसित, किसान खुशहाल तभी बनेगा विकसित भारत
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक कार्यशैली और किसान हितैषी नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य ने कृषि और ग्रामीण विकास में अनुकरणीय काम किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “विकसित भारत” के सपने को साकार करने के लिए “विकसित गांव” और “खुशहाल किसान” की अवधारणा को मजबूत करना होगा।
अमृत सरोवर से बढ़ेगी गांव की आमदनी
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने “अमृत सरोवर” योजना को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और जल संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी होगा।
मनरेगा का श्रम बजट बढ़ाने पर विचार
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्य सरकार के अनुरोध पर श्रम बजट में संशोधन पर विचार करने का आश्वासन दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की गई और स्वीकृत घरों को जल्द पूरा करने तथा नए सर्वेक्षणों की फिजिकल वेरिफिकेशन पर जोर दिया गया।
नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से विकास
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की प्रशंसा की और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में “नियद नेलानार” (“Niyad Nelanar”) योजना के तहत सड़क निर्माण की प्रगति से संतोष जताया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के दुर्गम इलाकों में विकास पहुंच रहा है।
डिजिटल छत्तीसगढ़: अटल डिजिटल सुविधा केंद्र
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में शुरू किए गए “अटल डिजिटल सुविधा केंद्र” की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने इसे “डिजिटल क्रांति” बताया। उन्होंने कहा कि यह नवाचार अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल हो सकता है।
किसानों की आय बढ़ाने पर जोर
कृषि क्षेत्र की समीक्षा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी और मत्स्य पालन पर ध्यान देना होगा। उन्होंने वैज्ञानिक खेती, उन्नत बीज, जैविक खाद और फसल चक्र को अपनाने की सलाह दी।
‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ लेकर आ रही केंद्र सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार जल्द ही ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू करेगी, जिसके तहत वैज्ञानिकों की टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर किसानों को प्रशिक्षण देंगी। उन्होंने राज्य सरकार से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।
‘ग्रामीण विकास और कृषि ही छत्तीसगढ़ की रीढ़’ – मुख्यमंत्री विष्णु देव साई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कहा कि ‘ग्रामीण विकास और कृषि हमारी प्राथमिकता है। केंद्र सरकार के सहयोग से हम राज्य के दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों तक विकास पहुंचाएंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “योजनाओं को सिर्फ आंकड़ों तक सीमित न रखकर जमीन पर बदलाव लाना हमारी रणनीति है।’
कैबिनेट के वरिष्ठ नेताओं ने लिया हिस्सा
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: सीमा पर जवान और खेत में किसान: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीमावर्ती किसानों की मदद के लिए उठाए कदम