Solar Energy Gift For Farmers Of Assam : 500 सोलर पंपों से बदलेगी असम के किसानों की तकदीर!

500 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) लगाए जाएंगे, जो किसानों को पारंपरिक बिजली और डीजल पंपों से (Solar Energy Gift For Farmers Of Assam) आजादी दिलाएंगे।

Solar Energy Gift For Farmers Of Assam : 500 सोलर पंपों से बदलेगी असम के किसानों की तकदीर!

असम के किसानों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव  (Solar Energy Gift For Farmers Of Assam) आने वाला है। यहां 500 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) लगाए जाएंगे, जो किसानों को पारंपरिक बिजली और डीजल पंपों से आजादी दिलाएंगे। ये प्रोजेक्ट KLK Ventures द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) योजना के तहत लागू किया जा रहा है। इससे न सिर्फ किसानों को सिंचाई में आसानी होगी, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा।

क्या है PM-KUSUM योजना? (What Is PM-KUSUM Scheme?)

भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) की इस योजना का मकसद किसानों को सोलर ऊर्जा (Solar Energy) से जोड़कर उनकी आय बढ़ाना और पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता कम करना है। इसके तहत किसानों को सोलर पंप, सोलर पावर प्लांट और ग्रिड (Solar Pump, Solar Power Plant and Grid) से जुड़े सोलर पैनल दिए जाते हैं। असम में ये प्रोजेक्ट Stand Alone Solar Pump (Component-B) के तहत लागू किया जा रहा है, जिससे उन किसानों को फायदा होगा जहां बिजली की पहुंच नहीं है।

kisan of india youtube

कैसे काम करेंगे ये सोलर पंप? (How Will These Solar Pumps Work?)

ये सोलर पंप 1 HP से लेकर 7.5 HP तक की क्षमता के होंगे, जो अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से किसानों को मिलेंगे। इन पंपों को धूप से चार्ज होने वाले सोलर पैनलों (Solar Panels) से जोड़ा जाएगा, जो पानी को खेतों तक पहुंचाएंगे। इससे किसानों को डीजल पंपों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जो महंगे होने के साथ-साथ प्रदूषण भी फैलाते हैं।

क्या हैं फायदे? (What Are The Benefits?)

1.बिजली की समस्या खत्म: जिन इलाकों में बिजली नहीं पहुंचती, वहां भी किसान आसानी से सिंचाई कर पाएंगे।
2.कम लागत, ज्यादा फायदा: सोलर पंप एक बार लगाने के बाद लंबे समय तक बिना अतिरिक्त खर्च के काम करते हैं।
3.पर्यावरण को फायदा: डीजल पंपों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।
4.पीने के पानी की समस्या दूर: ये पंप सिर्फ खेतों की सिंचाई के लिए ही नहीं, बल्कि गांवों में पीने के पानी की सप्लाई के लिए भी उपयोगी होंगे।

kisan of india instagram

असम के लिए क्यों है ये प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण? (Why Is This Project Important For Assam?)

असम एक कृषि प्रधान राज्य है, लेकिन यहां बाढ़, बिजली की कमी और सिंचाई की दिक्कतों के कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट से– 

 1.दूरदराज के गांवों तक पानी पहुंचेगा।
2.किसानों की डीज़ल पर निर्भरता कम होगी।
3.खेती की लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।
4.गांवों में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।

Solar Energy Gift For Farmers Of Assam : 500 सोलर पंपों से बदलेगी असम के किसानों की तकदीर!

हरित क्रांति की नई शुरुआत (A New Beginning Of The Green Revolution)

ये प्रोजेक्ट न सिर्फ असम के किसानों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा। सौर ऊर्जा से सिंचाई करके किसान न सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं, बल्कि देश को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी योगदान दे सकते हैं। 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: Review Meeting Of Agriculture Minister And CM Of Chhattisgarh: केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर बदलेंगे गांवों और किसानों की तकदीर!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top