Table of Contents
कृषि किस्मत और मौसम पर बहुत हद तक निर्भर होती है। कभी समय से पहले या बाद में बारिश हो जाती है, तो कभी सूखा पड़ जाता है। कई बार अचानक आई ओलावृष्टि, तूफान या बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदाएं पूरी फ़सल को तबाह कर देती हैं। वहीं, कीटों और बीमारियों का हमला भी किसान की मेहनत पर पानी फेर देता है। ऐसे में किसान के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है।
इन सभी अनिश्चितताओं और जोखिमों से किसानों को बचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना यानी PMFBY की शुरुआत की है। यह योजना किसानों को उनकी फ़सल को हुए नुकसान पर मुआवजा देती है, जिससे किसान को आर्थिक सहारा मिल सके और वह दोबारा खेती के लिए तैयार हो सके। खास बात यह है कि यह योजना प्राकृतिक आपदा, कीट हमले या बीमारियों के कारण फ़सल को हुए नुकसान को कवर करती है।
अब ख़रीफ़ 2025 की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है और ऐसे में किसानों के लिए यह जानना ज़रूरी है कि इस सीजन के लिए PMFBY में कैसे रजिस्ट्रेशन करें। इसी प्रक्रिया की पूरी जानकारी आज हम आपको देंगे ताकि आप समय रहते योजना का लाभ ले सकें और अपनी फ़सल को सुरक्षित बना सकें।
PMFBY क्या है और क्यों है ज़रूरी? (What is PMFBY and why is it important?)
PMFBY यानी प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, किसानों को उनकी फ़सलों के नुकसान से आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। यह योजना सिर्फ़ आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों को खेती जारी रखने, नई तकनीक अपनाने और जोखिम से लड़ने की ताकत भी देती है। PMFBY का उद्देश्य है:
- फ़सल नुकसान की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता देना।
- खेती को जारी रखने में मदद करना।
- किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों के लिए प्रेरित करना।
- कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना।
ख़रीफ़ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करें? (When and how to register for Kharif 2025?)
ख़रीफ़ 2025 के लिए PMFBY में आवेदन प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो चुकी है। किसान चाहें तो मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए खुद आवेदन कर सकते हैं, या फिर नज़दीकी CSC सेंटर पर जाकर यह काम करवा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online?)
- वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले https://pmfby.gov.in पोर्टल पर जाएं।
- Farmers Corner पर क्लिक करें: यहां ‘Guest Farmer’ विकल्प चुनें।
- फॉर्म भरें: अपना नाम, पता, आधार या किसान आईडी, बैंक पासबुक के अनुसार नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, मोबाइल नंबर जैसी सभी ज़रूरी जानकारियां भरें।
- फॉर्म सबमिट करें: जानकारी सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूजर आईडी मिलेगी।
- लॉगिन करें: अब उसी यूजर आईडी से Farmers Corner में लॉगिन करें और OTP से मोबाइल वेरिफाई करें।
- फ़सल की जानकारी दें: खेत का क्षेत्रफल, फ़सल का नाम (ख़रीफ़ 2025 के अनुसार), और अन्य जानकारी भरें।
- सबमिट करें: सारी जानकारी की जांच कर लें और अंत में आवेदन पूरा करें।
प्रीमियम भुगतान कैसे करें? (How to pay premium?)
PMFBY में आवेदन के बाद प्रीमियम भुगतान का विकल्प आता है। किसान चाहें तो तुरंत ऑनलाइन भुगतान करें या ‘Pay Later’ विकल्प का चयन करें। भुगतान के बाद प्राप्त रसीद को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
ऑफलाइन आवेदन की सुविधा (Offline application facility)
जो किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे अपने नज़दीकी CSC सेंटर, बैंक शाखा या अधिकृत बीमा एजेंट के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज जैसे भू-अधिकार प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि साथ लेकर जाएं। CSC पर मौजूद VLE आपकी पूरी सहायता करेगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करवा देगा।
PMFBY के लिए पात्रता (Eligibility for PMFBY)
- योजना का लाभ उठाने के लिए किसान का अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फ़सल उगाना ज़रूरी है।
- बटाईदार और काश्तकार किसान भी पात्र हैं, बशर्ते वे उचित दस्तावेज प्रस्तुत करें।
- ऋणी किसान (जिन्होंने फ़सल के लिए ऋण लिया है) के लिए PMFBY अनिवार्य है।
- गैर-ऋणी किसानों को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज जमा करने होंगे।
ख़रीफ़ 2025 के लिए किसानों की तैयारी (Preparation of farmers for Kharif 2025)
ख़रीफ़ 2025 के मौसम की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए PMFBY में समय पर रजिस्ट्रेशन कराना बेहद ज़रूरी है। इससे अगर मौसम या कीटों की वजह से फ़सल को नुकसान होता है, तो किसान को आर्थिक सहायता मिल सकेगी। सरकार की ओर से भी ख़रीफ़ सीजन के लिए रणनीति तैयार है, और बीमा कंपनियां, कृषि अधिकारी और स्थानीय एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं।
योजना से लाभ लेने के लिए कुछ सुझाव (Some tips to take advantage of the scheme)
- PMFBY में आवेदन करते समय सही जानकारी और दस्तावेज देना ज़रूरी है।
- आवेदन की रसीद और बीमा की जानकारी को संभालकर रखें।
- ख़रीफ़ 2025 के अनुसार अपनी फ़सल की सही जानकारी भरें, ताकि दावे के समय परेशानी न हो।
- नुकसान की स्थिति में बीमा कंपनी या कृषि अधिकारी को समय पर सूचित करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
PMFBY आज के समय में किसानों के लिए सुरक्षा कवच बन चुकी है। यह न केवल फ़सल के नुकसान से उन्हें बचाती है बल्कि उन्हें नई तकनीक अपनाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है। ख़रीफ़ 2025 की फ़सल के लिए अगर आप समय पर प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना में आवेदन करते हैं तो आप खुद को और अपनी फ़सल को एक बड़ा सहारा दे सकते हैं।
तो देर न करें, आज ही PMFBY पोर्टल पर जाकर आवेदन करें या अपने नज़दीकी CSC सेंटर से संपर्क करें और ख़रीफ़ 2025 के लिए बीमा सुरक्षा पाएं।
ये भी पढ़िए: 500 सोलर पंपों से बदलेगी असम के किसानों की तकदीर
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।