क्या आप जानते हैं कि आजकल खेती में भी ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है? जी हां! अब किसान ड्रोन (Drone Training To Women Farmers) की मदद से खेतों में कीटनाशक छिड़काव, फसल निगरानी और खाद डालने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इससे न सिर्फ समय और मेहनत की बचत होगी, बल्कि फसलों का बेहतर उत्पादन भी होगा।
भारत सरकार किसानों को इस नई तकनीक से जोड़ने के लिए ड्रोन पायलट ट्रेनिंग दे रही है, और खास बात ये है कि महिला किसानों को (Drone Training To Women Farmers) भी इसका फायदा मिलेगा।
क्या है ड्रोन ट्रेनिंग योजना? (What Is The Drone Training Scheme?)
भारत सरकार ने किसानों को आधुनिक खेती के तरीके सिखाने के लिए देश के चार बड़े संस्थानों में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर (Drone Pilot Training Center) खोलने का फैसला किया है। इनमें से पहला केंद्र मध्य प्रदेश के बुदनी में शुरू हो चुका है। यहां किसानों को ड्रोन उड़ाने, कीटनाशक छिड़काव करने और फसलों की निगरानी करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, ये ट्रेनिंग सेंटर हरियाणा के हिसार, आंध्र प्रदेश के गरलादिन्ने और असम के बिस्वनाथ चारियाली में भी खुलेंगे।
महिला किसान भी बन सकेंगी ड्रोन पायलट (Women Farmers Also Become Drone Pilots)
सरकार चाहती है कि महिलाएं भी खेती में आगे आएं और नई तकनीकों का इस्तेमाल करें। इसीलिए इन ट्रेनिंग सेंटर्स में महिला किसानों को भी प्राथमिकता (Priority) दी जा रही है। अगर आप या आपके परिवार की कोई महिला खेती से जुड़ी है, तो वो भी ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण (Training) ले सकती है।
ड्रोन से खेती करने के क्या फायदे हैं? (What Are The Benefits Of Farming With Drones?)

1. समय और मेहनत की बचत
पहले खेतों में दवा छिड़कने के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती थी, जिसमें काफी समय लगता था। लेकिन ड्रोन से यह काम कुछ ही मिनटों में हो जाता है।
2. सटीक छिड़काव
ड्रोन से खाद और दवाएं एक समान मात्रा में पूरे खेत में छिड़की जा सकती हैं, जिससे फसल को पूरा पोषण मिलता है।
3. कम लागत, ज़्यादा मुनाफ़ा
ड्रोन से खेती करने पर मजदूरी और समय की बचत होती है, जिससे किसानों की लागत कम होती है और मुनाफा बढ़ता है।
4. फ़सल की बेहतर निगरानी
ड्रोन से खेतों की हाई-क्वालिटी तस्वीरें ली जा सकती हैं, जिससे फसलों में बीमारी या कीड़ों का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
कैसे लें ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग? (How To Get Training To Become A Drone Pilot?)
अगर आप भी ड्रोन पायलट बनकर आधुनिक खेती करना चाहते हैं, तो निम्न शर्तों को पूरा करना होगा:
- कम से कम 10वीं पास होना जरूरी
- उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
- ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
कहां से करें आवेदन? (Where To Apply From?)
इच्छुक किसान www.agriharyana.gov.in या अन्य राज्यों के कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगा ट्रेनिंग में? (What Will Happen In The Training?)
ट्रेनिंग में किसानों को निम्न चीजें सिखाई जाएंगी:
-
ड्रोन कैसे उड़ाएं?
-
ड्रोन से खाद और दवा कैसे छिड़कें?
-
फसलों की निगरानी कैसे करें?
-
ड्रोन मेंटेनेंस और सुरक्षा नियम
सरकार की योजना-‘डिजिटल खेती’ (Government’s Plan-‘Digital Farming’)
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” और “किसानों की आय दोगुनी करने” के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार का लक्ष्य है कि हर राज्य के किसान ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग करके स्मार्ट खेती कर सकें। आने वाले समय में और भी कई ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएँगे और किसानों को सब्सिडी पर ड्रोन भी दिए जा सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।