कृषि क्षेत्र में हैं कॅरियर की अपार संभावनाएं, ऐसे मिलेगी हाई पैकेज वाली नौकरियां

Career in Agriculture Courses -कृषि क्षेत्र में भी अच्छे कोर्सेज कर लाखों रुपए सालाना कमाया जा सकता है। जानिए कि आप एग्रीकल्चर में किस तरह कॅरियर बना सकते हैं।

कृषि क्षेत्र career in agriculture courses

कृषि क्षेत्र में हैं कॅरियर (Career in Agriculture Courses) – अब तक जहां युवा वर्ग डॉक्टर या इंजीनियर जैसे क्षेत्रों की तरफ आकर्षित रहता था वहीं आज उनका रूझान एग्रीकल्चर की ओर होता जा रहा है। सरकार ने भी इस दिशा में महत्त्चपूर्ण कदम उठाए हैं और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी बदलाव किए हैं। यही कारण है कि युवा कृषि की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

ब्रज मण्डल की जानी-मानी संस्कृत यूनिवर्सिटी ने भी इस बात को माना है कि युवाओं में कृषि के प्रति काफी रुझान देखा गया है।

आज हम आपको बताएंगे कि कृषि क्षेत्र में किस तरह के कोर्स करके करियर बनाया जा सकता है-

कृषि क्षेत्र में उपलब्ध कोर्स

जहां कुछ यूनिवर्सिटीज केवल पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी में एडमिशन लेती है वहीं ज्यादातर एग्रीकल्चरल कॉलेज बीएसी इन एग्रीकल्चर या बीएससी ऑनर्स इन एग्रीकल्चर वे पीजी कोर्स और पीएचडी आदि कोर्स करवाते हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय और इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट में आप एग्रीकल्चरल फिजिक्स, बायोटेक्रोलॉजी, प्लांट पेथोलॉजी, प्लांट ब्रिडिंग व जेनेटिक्स जैसे स्पेशलाइज्ड क्षेत्रों से जुड़े कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। आप एग्रीबिजनेस व प्लांटेशन मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

ये भी देखें : अब गौपालन के साथ-साथ गाय के गोबर से बनाएं पेपर बैग और कमाएं अच्छा मुनाफा

ये भी देखें : हमेशा जवां दिखना है तो हरी मिर्च खाएं, संक्रमण से भी रखेगी दूर

यदि आप चाहें तो इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, इंडियन वेटनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, इजाजतनगर उत्तर प्रदेश, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल, इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट आदि में पीजी और पीएचडी कोर्सेस के लिए दाखिला ले सकते हैं।

कृषि में कॅरियर की अपार संभावनाएं

कृषि क्षेत्र में जाने का अर्थ सिर्फ किसान बनना ही नहीं है। आप इससे जुड़े अन्य विभागों में भी करियर बना सकते हैं। आप नेशनलाइज्ड बैंकों में बतौर कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण विकास अधिकारी, फील्ड ऑफिसर आदि में भी अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आपको राज्य के विभिन्न कृषि विभागों में भी रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।

ये भी देखें : 5 सब्जियां, जिन्हें आप बिना मेहनत किए अपने घर/फ्लैट पर भी उगा सकते हैं

ये भी देखें : कृषि कानूनों के विरोध को लेकर केन्द्र सरकार ने पंजाब के किसानों को भेजा बुलावा

ये भी देखें : ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलते हैं कृषकों को ढेरों फायदे

जो भी कृषि के क्षेत्र में जाने का मन रखते हैं उनके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च में अपना हुनर दिखाना अच्छा मौका है। इस संस्थान में करीब 43 रिसर्च इंस्टीट्यूट, 4 नेशनल रिसर्च ब्यूरो, 20 नेशनल रिसर्च सेंटर और 109 कृषि विज्ञान केंद्र शामिल हैं। यदि आप चाहें तो एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी, वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, फॉरेस्ट्री, रूरल डेवलपमेंट, फूड प्रोसेसिंग, मशीन डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में भी करियर बना सकते हैं।

इसके अलावा बैंकों में एग्रीकल्चर साइंस (Agriculture Science) से जुड़े लोगों की आवश्यकता होती है, जो एडवांस क्रेडिट, लोन और कृषि पर आधारित प्रोजेक्ट डील करते हैं। इतना ही नहीं संघ लोक सेवा आयोग भी हर साल एग्रीकल्चरल स्पेशलिस्ट पद पर नियुक्ति के लिए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का आयोजन करती है।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top