बजट से पहले मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 30 जनवरी को होगी वीडियो कॉन्फ्रेंस

Budget 2021 : केन्द्र सरकार ने एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय […]

indian parliament

Budget 2021 : केन्द्र सरकार ने एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। मोदी सरकार ने 30 जनवरी को संसद के दोनों सदनों के सभी दलों के नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है। कोरोना के चलते इस बार बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी देखें : मांग कम होने से कॉफी का मूल्य गिरा, बागान आए मुसीबत में

ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों

ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों

बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक बुलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दिन एनडीए की भी बैठक होनी है। बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा में नेता थावरचंद गहलोत, उपनेता पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन सरकार की तरफ से हिस्सा लेंगे।

ये भी देखें : खेती में भी होगा ड्रोन का इस्तेमाल, माननी होंगी ये शर्तें

ये भी देखें : ‘कृषि से संपन्नता योजना’ हींग और केसर की खेती करने के लिए किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता

ये भी देखें : इस तरीके से भिंडी की खेती करके कमाएं अच्छा मुनाफा, पढ़े विस्तार से

उल्लेखनीय है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि बजट सत्र के दौरान संसद आने वाले सांसदों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top