झारखंड (Jharkhand) के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! राज्य सरकार ने “किसान समृद्धि योजना” (Kisan Samridhi Yojana In Jharkhand) शुरू की है, जिसके तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना का मकसद किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल बिजली उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी आय बढ़ सके और खेती की लागत कम हो।
योजना का मुख्य उद्देश्य (Main Objective Of The Scheme)
1.सिंचाई की लागत कम करना: डीजल और बिजली पर निर्भरता घटाकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना।
2.किसानों की आय बढ़ाना: सोलर पंप से सिंचाई करके किसान अधिक फसल उगा सकेंगे।
3.हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन: जीवाश्म ईंधन की जगह सोलर एनर्जी (Solar Energy) का इस्तेमाल करना।
किसे मिलेगा लाभ? (Who Will Get The Benefit?)
ये योजना झारखंड के सभी 24 जिलों के किसानों के लिए है। इसमें दो तरह के सोलर पंप शामिल हैं:
-
5HP सोलर पंप: बड़े खेतों के लिए, जो नदी, तालाब या कुएं से पानी खींच सकते हैं।
-
2HP सोलर पंप: छोटे खेतों के लिए, जो पोर्टेबल और आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
पात्रता (Eligibility)
-
किसान, कृषि समूह, स्वयं सहायता समूह (JSLPS पंजीकृत), FPO, FPC, PACS आवेदन कर सकते हैं।
-
आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
-
आधार कार्ड और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर जरूरी है।
-
किसान के पास जल स्रोत (कुआं, तालाब, नदी आदि) और खेती की जमीन होनी चाहिए।
-
एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य ही लाभ उठा सकता है।
कितनी मिलेगी सब्सिडी? (How Much Subsidy Will Be Available?)
-
सरकार 90 फीसदी तक की सब्सिडी देगी: अगर सोलर पंप की कीमत ₹1 लाख है, तो किसान को सिर्फ 10,000 रूपये देने होंगे।
-
समूह के लिए अलग नियम: अगर कोई किसान समूह लाभ लेता है, तो अगले 5 साल तक उसके सदस्यों को दोबारा लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे करें आवेदन? (How To Apply?)
1.ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
2.जरूरी दस्तावेज (आधार, जमीन के कागजात, राशन कार्ड) अपलोड करने होंगे।
3.चयन होने के बाद सोलर पंप लगवाया जा सकता है।
क्यों है ये योजना खास?
1.कम लागत, ज्यादा फायदा: सोलर पंप से बिजली बिल और डीजल खर्च बचेगा।
2.हर मौसम में सिंचाई: बिजली कटौती की चिंता नहीं, धूप हो तो पानी मिलेगा!
3.पर्यावरण को फायदा: सौर ऊर्जा से प्रदूषण नहीं होगा।
झारखंड सरकार की किसान समृद्धि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य किसान है, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। 90 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप (Solar Pump) पाने का यह सुनहरा मौका है!
अधिक जानकारी के लिए झारखंड कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देखें या नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।