मौसम विभाग ने हरियाणा सहित आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है और मौसन में भारी बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में ठंड रहेगी और आसमान में बादल छाकर धुंध हो सकती है। विभाग ने लोगों को मौसम में बदलाव के चलते होने वाले बदलावों को भी ध्यान रखने की सलाह दी है। आने वाले 24 घंटे के अंदर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में घनी धुंध छा सकती है। विजिबिलिटी 100 से 500 मीटर के बीच में रहने की संभावना है।