मध्यप्रदेश: सोलर पॉवर प्लांट पर 40000 तक की सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन

Subsidy on Solar Power Plant - प्लांट लगवाने के इच्छुक लोग सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद आवेदक एमपी सरकार द्वारा तय की गई राशि का भुगतान कर पैनल लगवा सकते हैं और अगले 20 वर्षों तक नि:शुल्क इलेक्ट्रिसिटी पा सकेंगे। एक किलोवॉट सौर ऊर्जा प्लांट के लिए लगभग 10 वर्गमीटर स्पेस की जरूरत होगी जो घर की छत पर भी बनाई जा सकती है।

subsidy for solar power plant on rooftop

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना आरंभ की है। इसके लिए राज्य सरकार ने सोलर प्लांट की रेट तथा उस पर दी जाने वाली सब्सिडी भी तय कर दी है। प्लांट लगवाने के इच्छुक लोग सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के बाद आवेदक एमपी सरकार द्वारा तय की गई राशि का भुगतान कर पैनल लगवा सकते हैं और अगले 20 वर्षों तक नि:शुल्क इलेक्ट्रिसिटी पा सकेंगे। एक किलोवॉट सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Power Plant) के लिए लगभग 10 वर्गमीटर स्पेस की जरूरत होगी जो घर की छत पर भी बनाई जा सकती है।

Kisan of india facebook

ये भी देखें : किसानों को सरकार देगी 80 हजार रुपए, खरीद सकेंगे सोलर पम्प

ये भी देखें : पोल्ट्री फार्मिंग योजना के तहत महिलाओं को मिलेगी 100% सब्सिडी, जानें लाभ उठाने के तरीके

ये हैं मध्यप्रदेश में सोलर पैनल प्लांट पर तय की गई सब्सिडी

मध्यप्रदेश सरकार ने वर्तमान में सब्सिडी की दर तीन किलोवॉट तक 37,000/- रुपए प्रति किलोवॉट तथा 3 से 10 किलोवॉट तक 39,800/- रुपए प्रति किलोवॉट तय की है। इन दरों के अनुसार तीन किलोवॉट तक के प्लांट पर 40 फीसदी तथा तीन किलोवॉट से अधिक के प्लांट पर 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

Kisan of India youtube

क्या होंगे फायदे

खेत में अथवा घर की छत पर प्लांट लगवाने का खर्चा लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक आता है जो सब्सिडी लेने के बाद 30,000 से 40,000 रुपए तक कम हो जाता है। एक बार प्लांट लगवाने के बाद उस प्लांट से अगले 20 से 25 वर्षों तक बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चे के लाइट मिलती रहती है।

अगर लाइट ज्यादा बन रही है और आप काम नहीं ले पा रहे हैं तो उस एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी को आप वापस सरकार को भी बेच सकते हैं, जिसके लिए आपको पैसा दिया जाएगा। इस तरह यह आपकी कमाई का साधन भी बन सकता है।

कैसे करें आवेदन

घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए https://portal.mpcz.in/web/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए आप राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर 1912 पर या केंद्र सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम ऑफिस में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

अन्य राज्य भी दे रहे हैं सुविधा

उल्लेखनीय है कि देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही कई राज्यों में इस प्रकार की योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर न केवल ग्रामीण कृषकजन वरन आम शहरी नागरिक भी अपने घरों पर सोलर पैनल प्लांट लगवाकर अपनी इलेक्ट्रिसिटी का खर्चा बचा सकते हैं।

इन योजनाओं की जानकारी अपने निकट की सरकारी एजेंसी (अथवा पंचायत समिति) पर जाकर पा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top