National Turmeric Board Inaugurated: किसानों को मिली बिचौलियों से मुक्ति, अब दुनियाभर में धाक जमाएगी ‘निज़ामाबाद की हल्दी’

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Cooperation Minister Amit Shah) ने 'राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड' (National Turmeric Board) का उद्घाटन किया। ये कदम दशकों से हल्दी किसानों की मांग को पूरा करने वाला साबित होगा।

National Turmeric Board Inaugurated: किसानों को मिली बिचौलियों से मुक्ति, अब दुनियाभर में धाक जमाएगी 'निज़ामाबाद की हल्दी'

तेलंगाना के निज़ामाबाद (Nizamabad, Telangana) में एक ऐतिहासिक पल आया जब केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Cooperation Minister Amit Shah) ने ‘राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड’ (National Turmeric Board) का उद्घाटन किया। ये कदम दशकों से हल्दी किसानों की मांग को पूरा करने वाला साबित होगा। अब निज़ामाबाद की हल्दी सीधे विदेशी बाजारों तक पहुंचेगी, जिससे किसानों को उचित दाम मिलेगा और बिचौलियों का शोषण खत्म होगा।

kisan of india instagram

क्यों ख़ास है ये हल्दी बोर्ड?

किसानों को मिलेगा सीधा बाज़ार: अब तक हल्दी किसानों को अपनी उपज बिचौलियों को सस्ते दामों पर बेचनी पड़ती थी, लेकिन अब हल्दी बोर्ड सीधे पैकेजिंग, ब्रांडिंग और निर्यात की व्यवस्था करेगा।

वैश्विक पहचान: निजामाबाद की हल्दी अमेरिका, यूरोप, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पहुंचेगी।

औषधीय गुणों का फ़ायदा: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन और अन्य औषधीय गुणों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।

किसानों की आय दोगुनी: बोर्ड के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

40 साल की मांग पूरी हुई

तेलंगाना के हल्दी किसान लंबे समय से इस बोर्ड की मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में इसका वादा किया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। आज निज़ामाबाद की हल्दी को ग्लोबल पहचान मिलेगी।

हल्दी बोर्ड कैसे बदलेगा किसानों की जिंदगी?

बिचौलियों का शोषण खत्म: अब किसान सीधे बोर्ड के माध्यम से अपनी हल्दी बेच सकेंगे, जिससे मुनाफा बढ़ेगा।

निर्यात के नए रास्ते: हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार सीधे खुलेंगे।

ब्रांडिंग और पैकेजिंग: हल्दी को अच्छी पैकेजिंग और ब्रांडिंग के साथ बेचा जाएगा, जिससे इसकी कीमत बढ़ेगी।

ऑर्गेनिक हल्दी को बढ़ावा: अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में ऑर्गेनिक हल्दी की मांग को पूरा किया जाएगा।

kisan of india youtube

भारत में हल्दी का बड़ा रोल

भारत दुनिया का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक देश है। 2023-24 में देश में 10.74 लाख टन हल्दी का उत्पादन हुआ, जो 3.05 लाख हेक्टेयर ज़मीन पर उगाई गई। निज़ामाबाद और गोदावरी नदी के किनारे के इलाकों में हल्दी की खेती बड़े पैमाने पर होती है।

National Turmeric Board Inaugurated: किसानों को मिली बिचौलियों से मुक्ति, अब दुनियाभर में धाक जमाएगी 'निज़ामाबाद की हल्दी'

अमित शाह का ऐलान: ‘अब हल्दी के दाम नहीं गिरेंगे’

अमित शाह ने किसानों को आश्वासन दिया कि हल्दी बोर्ड शुरू होने के बाद उनकी फसल का दाम अब गिरेगा नहीं। उन्होंने कहा, ‘हल्दी बोर्ड किसानों को मज़बूत बनाएगा और निज़ामाबाद को हल्दी व्यापार का Global Centre बनाएगा।’

हल्दी किसानों के लिए सुनहरा भविष्य
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन से न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे देश के हल्दी किसानों को फायदा होगा। इससे भारतीय हल्दी की वैश्विक मांग बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़िए: समुद्र का रंग-बिरंगा जादूगर Clownfish: CMFRI ने क्लाउनफिश के Captive Breeding में सफलता पाई

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top