बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी! मल्चिंग तकनीक पर 50 फीसदी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा फायदा

सरकार प्लास्टिक/जूट/एग्रो टेक्सटाइल मल्चिंग तकनीक (Plastic/Jute/Agro textile mulching technique) पर 50 फीसदी सब्सिडी देने जा रही है। 

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी! मल्चिंग तकनीक पर 50 फीसदी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा फायदा

बिहार सरकार अब किसानों को प्लास्टिक/जूट/एग्रो टेक्सटाइल मल्चिंग तकनीक (Plastic/Jute/Agro textile mulching technique) पर 50 फीसदी सब्सिडी देने जा रही है। ये योजना राज्य के सभी जिलों में लागू होगी, जिससे हर किसान को फायदा मिल सके।

मल्चिंग तकनीक क्या है और क्यों है फायदेमंद? (What Is Mulching Technique And Why Is It Beneficial?)

मल्चिंग (mulching technique) एक ऐसी तकनीक है जिसमें खेत की मिट्टी को प्लास्टिक, जूट या खास कपड़े (एग्रो टेक्सटाइल) से ढक दिया जाता है। इससे नमी बनी रहती है, खरपतवार कम होते हैं और मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। यह तकनीक सब्जियों, फलों और फूलों की खेती के लिए बहुत ही कारगर है।

kisan of india youtube

मल्चिंग के फायदे (Benefits of Mulching)

  1. पानी की बचत: मिट्टी ढकी होने से पानी जल्दी सूखता नहीं, सिंचाई की जरूरत कम होती है।
  2. खरपतवार कम होना: मल्चिंग से खरपतवार नहीं उगते, जिससे फसल को पोषण मिलता रहता है।
  3. मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ती है: मिट्टी में नमी बनी रहती है और उसकी उर्वरता बढ़ती है।
  4. फसल की पैदावार और गुणवत्ता बेहतर होती है।

कितनी मिलेगी सब्सिडी? (How Much Subsidy Will Be Available?)

बिहार सरकार ने इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।

  • 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। यानी अगर एक हेक्टेयर में मल्चिंग करने में 40,000 रुपये खर्च होते हैं, तो सरकार 20,000 रुपये की सहायता देगी।
  • ये स्कीम राज्य के सभी ज़िलों में लागू होगी, ताकि हर किसान इसका लाभ उठा सके।
    kisan of india instagram

कैसे मिलेगा फ़ायदा? (How Will You Get The Benefit?)

सरकार इस योजना को सफल बनाने के लिए किसानों को प्रशिक्षण भी देगी।

1.तकनीकी प्रशिक्षण: किसानों को मल्चिंग तकनीक का सही तरीके से उपयोग करना सिखाया जाएगा।

2.खेत पर प्रदर्शन (डेमोंस्ट्रेशन): कुछ चुनिंदा खेतों पर इस तकनीक को दिखाया जाएगा, ताकि किसान समझ सकें कि यह कैसे काम करती है।

3.आवेदन प्रक्रिया: सरकार जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी। किसानों को कृषि विभाग या अपने ब्लॉक कार्यालय से जानकारी लेनी होगी।
बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी! मल्चिंग तकनीक पर 50 फीसदी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा फायदा

क्यों ज़रूरी है ये योजना? (Why Is This Scheme Necessary?)

जलवायु परिवर्तन और बारिश की अनिश्चितता के कारण खेती में नई तकनीकों की जरूरत है। मल्चिंग से न सिर्फ पानी की बचत होगी, बल्कि फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और खेती लाभदायक बनेगी।

उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मल्चिंग तकनीक से किसानों को फायदा होगा और राज्य में हरित क्रांति को नई दिशा मिलेगी।”

योजना किसानों के लिए वरदान

बिहार सरकार की यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर आप भी किसान हैं, तो इस तकनीक को अपनाकर अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं और पानी की बचत कर सकते हैं। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए तैयार रहें और कृषि विभाग से संपर्क करते रहें।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: सीमा पर जवान और खेत में किसान: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीमावर्ती किसानों की मदद के लिए उठाए कदम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top