PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना है किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम,100 चुनिंदा ज़िलों में होगी शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' (PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana) को मंजूरी दे दी है। ये योजना देश के 100 चुनिंदा जिलों में शुरू की जाएगी

PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना है किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम,100 चुनिंदा ज़िलों में होगी शुरू

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ी खुशख़बरी सुनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ (PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana) को मंजूरी दे दी है। ये योजना देश के 100 चुनिंदा जिलों में शुरू की जाएगी, जहां कृषि उत्पादकता कम है या किसान कर्ज़ (KCC लोन) कम लेते हैं। इसका मकसद है ‘कम पैदावार वाले इलाकों को आगे बढ़ाना’

क्यों है ये योजना ख़ास?

भारत ने पिछले कुछ सालों में खाद्यान्न, फल, सब्जियों, दूध और मछली उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी है। लेकिन एक बड़ी परेशानी ये है कि कुछ राज्यों और जिलों की उत्पादकता दूसरों से काफी पीछे है। मसलन, पंजाब का एक किसान जहां एक एकड़ में 30 क्विंटल गेहूं पैदा करता है, वहीं बिहार या झारखंड का किसान महज़ 15-20 क्विंटल ही उगा पाता है। इस अंतर को खत्म करने के लिए ये योजना शुरू की गई है।

kisan of india youtube

योजना के मुख्य लक्ष्य 

  •  उत्पादकता बढ़ाना :– जिन जिलों में पैदावार कम है, वहां नए तरीके अपनाए जाएंगे।
  •  फसल विविधीकरण :– केवल धान-गेहूं नहीं, बल्कि दालें, तिलहन, फल-सब्जियों पर भी फोकस।
  • सिंचाई सुविधाएं बढ़ाना :– जल संरक्षण और ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा।
  • किसानों तक आसान कर्ज़ पहुंचाना :– KCC लोन की पहुंच बढ़ेगी।
  • भंडारण और मार्केटिंग सुधार :– फसलों की बर्बादी रोकने के लिए कोल्ड स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट्स।

कैसे काम करेगी ये योजना?

1. 11 विभाग मिलकर काम करेंगे

इस योजना में कृषि, जल संसाधन, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि-वानिकी समेत 11 विभागों की स्कीमों को जोड़ा जाएगा। सरकार का टारगेट है कि केंद्र और राज्यों की सभी योजनाओं का पूरा फायदा किसानों तक पहुंचे।

2. 100 ज़िलों का चयन

हर राज्य से कम से कम एक जिला इस योजना में शामिल होगा। जुलाई तक इन जिलों और नोडल अधिकारियों का चुनाव हो जाएगा। अगस्त से प्रशिक्षण शुरू होगा, ताकि अक्टूबर तक रबी सीजन में योजना को पूरी तरह लागू किया जा सके।

kisan of india instagram

3. जिला स्तर पर टीमें बनेंगी

  • ग्राम पंचायत और कलेक्टर की अगुआई में कमेटी बनेगी।
  • प्रगतिशील किसान, कृषि विशेषज्ञ और अधिकारी मिलकर फैसले लेंगे।
  • नीति आयोग एक डैशबोर्ड बनाएगा, जिससे प्रगति पर नज़र रखी जा सके।

किसानों को क्या मिलेगा?

  • बेहतर बीज और उन्नत तकनीक :– जैविक खेती, ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा।
  • कर्ज़ में आसानी :– KCC लोन की प्रक्रिया सरल होगी।
  • फसल बीमा का लाभ :– प्राकृतिक आपदा में नुकसान की भरपाई।
  • मार्केट लिंकेज :– फसलों की बेहतर कीमत के लिए सीधा बाजार कनेक्शन।

PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना है किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम,100 चुनिंदा ज़िलों में होगी शुरू

ये कोई सामान्य योजना नहीं, बल्कि किसान क्रांति है– शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य सिर्फ राष्ट्रीय औसत पार करना नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कृषि मॉडल को भी पीछे छोड़ना है।’  उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस योजना का पूरा लाभ उठाएं और ‘खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाएं।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: CARI-Nirbheek: देसी मुर्गी पालन में क्रांति, किसानों की आय दोगुनी करने वाला आया ‘Super Chicken’!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top