वाराणसी से किसानों को मिलेगी सौगात, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी होगी, करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त PM Kisan Yojana 20th Installment Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) को वाराणसी से देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में जारी करेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण की तैयारी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें योजना को अभियान रूप में आयोजित करने पर ज़ोर दिया गया।

देशभर के किसानों को मिलेगा लाभ (Farmers across the country will get benefit)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) के तहत इस बार लगभग 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाएगी। यह एक बड़ा कदम है, जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में सहायक होगा। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थी किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है।

किसानों को जागरूक करने के लिए देशव्यापी अभियान (Countrywide campaign to make farmers aware)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। राज्यों में जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि किसानों के साथ भाग लेंगे। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ़ लाभ वितरण नहीं, बल्कि किसानों में जागरूकता फैलाना भी है कि सरकार उनकी भलाई के लिए किस स्तर तक कार्य कर रही है।

कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका अहम (The role of agricultural science centers is important)

बैठक में यह भी तय किया गया कि देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 100 से ज़्यादा संस्थान और कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। इन संस्थानों की मदद से किसानों को योजना की तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) का कार्यक्रम इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह किसानों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करता है और उन्हें सशक्त बनाता है।

पीएम किसान सम्मान निधि का X Handel (X account of PM Kisan Samman Nidhi) 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) को लेकर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है –

ई-केवाईसी है ज़रूरी (E-KYC is necessary)

मंत्रालय की ओर से किसानों को यह स्पष्ट किया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य है। यदि किसी लाभार्थी ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो उसे तुरंत पूरा करें अन्यथा राशि खाते में नहीं आएगी।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना? (What is the Prime Minister’s Kisan Samman Nidhi Scheme?)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फ़रवरी 2019 में की गई थी। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है – प्रत्येक चार माह पर 2,000 रुपये। अब तक की गई 19 किश्तों ने किसानों को राहत पहुंचाई है, और अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) भी इसी दिशा में एक और मजबूत कदम है।

वाराणसी से किसानों को मिलेगी सौगात, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी

शिवराज सिंह ने दिए अधिकारियों को निर्देश (Shivraj Singh gave instructions to the officers)

बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि सखी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीमा सखी, पशु सखी जैसी जमीनी स्तर की कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस योजना की जानकारी हर किसान तक पहुंचे। साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंच भी इस अभियान का हिस्सा होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ़ एक ट्रांसफर नहीं बल्कि किसानों की आर्थिक आजादी का प्रतीक है।

निष्कर्ष (Conclusion)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) से न केवल करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि यह कार्यक्रम देशभर में किसानों के लिए एक सकारात्मक संदेश भी लेकर आएगा। यह सरकार की किसान-हितैषी नीतियों और डिजिटल भारत की दिशा में उठाया गया एक और सफल कदम है।

ये भी पढ़ें : झारखंड के खूंटी ज़िले के खेतों में खिली उम्मीद, गेंदा फूल की खेती से बढ़ी आमदनी

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top