किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने सब्जियों की खेती (Subsidy In Vegetable Farming) करने वाले किसानों को 75 फीसदी तक की सब्सिडी देने की योजना की शुरूआत की है। ये स्कीम खासतौर पर छोटे और मझोले किसानों के लिए है, जो कम लागत में अच्छी खेती करना चाहते हैं। अगर आप बिहार के किसान हैं और सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है।
किन सब्जियों की खेती पर मिलेगी सब्सिडी?
इस योजना के तहत निम्नलिखित सब्जियों की खेती करने पर सब्सिडी मिलेगी
- करेला
- तरबूज
- बैंगन
- खरबूज
- कद्दू
- मिर्च
- भिंडी
- नेनुआ (छोटी तरोई)
इन सब्जियों की खेती के लिए किसानों को 75% तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। यानी अगर बीज और खेती में 10,000 रुपये खर्च होते हैं, तो सरकार आपको 7,500 रुपये तक की सहायता देगी।
कितनी ज़मीन पर मिलेगा फ़ायदा?
- न्यूनतम जमीन: 0.25 एकड़ (कम से कम)
- अधिकतम जमीन: 2.5 एकड़ (ज्यादा से ज्यादा)
इसके साथ ही, किसानों को 1,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी, जो जमीन के आकार पर निर्भर करेगी।
कहां से मिलेंगे मुफ्त बीज?
बिहार सरकार ने किसानों को मुफ्त बीज उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है। आप निम्न स्थानों से बीज प्राप्त कर सकते हैं:
- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, नालंदा
- बिहार राज्य बीज निगम के कार्यालय
यह बीज पूरी तरह से निःशुल्क दिए जाएंगे, जिससे किसानों को अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
- केवल बिहार के किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- किसान के पास जमीन के कागजात होने चाहिए।
- कुछ निर्धारित जिलों के किसानों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
ज़रूरी दस्तावेज क्या चाहिए?
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
- भूमि के स्वामित्व का प्रमाण-पत्र (जमीन के कागजात)
- ऑनलाइन अपडेटेड रसीद
- विधि मान्य भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र
- वंशावली दस्तावेज (अगर जमीन विवादित हो)
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक (आधार से लिंक)
कैसे करें अप्लाई?
इस योजना में अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत आसान है:
- ऑफिसियल वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in पर जाएं।
- “विकास योजना” के सेक्शन में क्लिक करें।
- सब्सिडी योजना के लिए फॉर्म भरें।
- ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन पूरा हो जाएगा।
अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आप सहायक निदेशक, उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
क्यों है ये योजना फायदेमंद?
- कम लागत में अच्छी खेती – 75% सब्सिडी से खर्च कम होगा।
- मुफ्त बीज मिलेंगे – बीज खरीदने का खर्च बचेगा।
- आय बढ़ेगी – सब्जियों की अच्छी पैदावार से किसानों को अच्छा मुनाफा होगा।
- सरल आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन आवेदन से समय बचेगा।
बिहार सरकार की यह योजना किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है। अगर आप सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और सरकारी सहायता का लाभ उठाएं। इससे न केवल आपकी आय बढ़ेगी, बल्कि राज्य में कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा। ज़्यादा जानकारी के लिए बिहार उद्यान विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट करें या नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: AgriSURE Fund : किसानों और स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा मौका! जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई