Subsidy On Drip Irrigation And Mini Sprinkler System: बिहार सरकार की बड़ी पहल: ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर पर 80 फीसदी सब्सिडी

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर 80% तक की सब्सिडी (Subsidy on drip irrigation and mini sprinkler system) दे रही है।

Subsidy On Drip Irrigation And Mini Sprinkler System: बिहार सरकार की बड़ी पहल: ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर पर 80 फीसदी सब्सिडी

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर 80% तक की सब्सिडी (Subsidy on drip irrigation and mini sprinkler system) दे रही है। इसका मकसद है कि किसान कम पानी में अधिक खेती कर सकें और उनकी सिंचाई लागत कम हो।

बिहार, जहां खेती-किसानी जीवन का आधार है, वहां पानी की किल्लत और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती हैं। एक तरफ बरसात में बाढ़ पूरी फसल बर्बाद कर देती है, तो दूसरी ओर गर्मी में सूखे के कारण सिंचाई का संकट पैदा हो जाता है। लेकिन  ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम सब्सिडी योजना के साथ सूबे की सरकार ने किसानों की इन समस्याओं का स्थायी हल निकालने के लिए एक बेहतरीन पहल की है। 

ड्रिप सिंचाई: पानी की हर बूंद का सही इस्तेमाल

ड्रिप सिंचाई आधुनिक खेती के लिए एक वरदान है। इस तकनीक में पौधों की जड़ों तक बूंद-बूंद पानी पहुंचाया जाता है, जिससे पानी की बर्बादी नहीं होती। इसके फायदे हैं:

  •  पानी की 60-70 फीसदी की बचत
  • खाद भी सीधे जड़ों तक पहुंचती है
  •   फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है
  • समय और मेहनत दोनों की बचत

ड्रिप सिस्टम विशेष रूप से सब्जियों, फलों और बागवानी फसलों के लिए बेहद उपयोगी है।

मिनी स्प्रिंकलर: छोटे खेतों के लिए बड़ा समाधान

मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम एक और कारगर तकनीक है, जिसमें छोटे-छोटे स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जाता है। यह तकनीक छोटे और मध्यम किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लाभ हैं:

  •   समान रूप से पानी का वितरण
  •  कम पानी में बड़े क्षेत्र की सिंचाई
  •  सब्जियों और फूलों की खेती के लिए आदर्श
  • मिट्टी का कटाव रुकता है

80 फीसदी सब्सिडी का लाभ कैसे उठाएं?

अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है:

 Step1. बिहार उद्यान निदेशालय की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं।

 Step2. होमपेज पर “योजना” के विकल्प पर क्लिक करें।

 Step3.  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)” चुनें।

 Step4.  व्यक्तिगत ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सब्सिडी” के लिए आवेदन करें।

 Step5. सभी जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

आवेदन एक्सेप्ट होने के बाद आपको 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी, जिससे आप कम लागत में आधुनिक सिंचाई तकनीक (Modern irrigation technology) अपना सकेंगे।

क्यों ज़रूरी है ये योजना?

बिहार में जल संकट एक बड़ी समस्या है। पारंपरिक सिंचाई विधियों में पानी की भारी बर्बादी होती है, जबकि ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी तकनीकों से:

  • पानी की बचत होती है।
  • फसल उत्पादन बढ़ता है।
  • किसानों की आय दोगुनी होने की संभावना है।
  • जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव होता है।

  आधुनिक तकनीक से बदलेगी खेती की तस्वीर

बिहार सरकार की यह योजना किसानों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाकर किसान न सिर्फ पानी बचा सकते हैं, बल्कि अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता वाली फसल भी पा सकते हैं।  

 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

ये भी पढ़ें: Summer Cooling Herbs and Spices : गर्मी में राहत देने वाली जड़ी-बूटियां और मसाले, जो पहुंचाते हैं शरीर को ठंडक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top