Table of Contents
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों (sugarcane farmers) के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने नए पेराई सीजन 2025-26 (New crushing season 2025-26) से पहले ही गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। ये फैसला ऐसे समय में आया है जब किसान (sugarcane farmers) लंबे वक्त से मूल्य बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। सरकार के इस कदम से राज्य के गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फायदे का अनुमान है। बता दें कि नया पेराई सीजन 1 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
सरकार के फैसले के अनुसार
1.अगेती प्रजाति (Early varieties of sugarcane) के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल
2.सामान्य प्रजाति (common varieties of sugarcane ) के गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल
इससे पहले दोनों ही प्रजातियों का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल था। इस तरह सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है।
किसानों को मिलेगा बड़ा आर्थिक फायदा
इस मूल्य बढ़ोतरी (price increase) का सीधा फायदा राज्य के लाखों गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को मिलेगा। अनुमान है कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। ये बढ़ोतरी किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।
समय पर फैसला, समय पर भुगतान
गन्ना मूल्य में ये बढ़ोतरी पेराई सीजन शुरू होने से ठीक पहले की गई है, जिससे किसानों (sugarcane farmers) को सीजन की शुरुआत से ही बेहतर मूल्य मिल सके। पिछले कुछ सालों में राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के समय पर भुगतान की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
हरियाणा में भी बढ़ा मूल्य
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने भी हाल ही में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की है। हरियाणा में अगेती किस्मों का मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल और पिछेती किस्मों का मूल्य 408 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा गन्ने का सबसे ज़्यादा मूल्य देने वाला राज्य बन गया है।
किसानों में खुशी
राज्य के गन्ना किसानों ने इस फैसले का स्वागत किया है। किसानों का कहना है कि बढ़ते उत्पादन खर्च को देखते हुए यह मूल्य बढ़ोतरी उनके लिए राहत लेकर आई है। उन्हें उम्मीद है कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे अगली फसल के लिए और बेहतर ढंग से तैयारी कर पाएंगे।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: Drip Irrigation System: किसानों के लिए ड्रिप सिंचाई प्रणाली के फ़ायदे और जानकारी

