The Poultry Expo 2025 का इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 21 से 23 अगस्त तक होने जा रहा है आयोजन

The Poultry Expo 2025 ग्रेटर नोएडा में होगा भारत का सबसे बड़ा पोल्ट्री एक्सपो, जहां इनोवेशन, नेटवर्किंग और मार्केट की अपार संभावनाएं मिलेंगी।

The Poultry Expo 2025

भारत के पोल्ट्री उद्योग को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है — The Poultry Expo 2025 यह वार्षिक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 21 से 23 अगस्त 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होगा। The Poultry Expo न केवल उभरती हुई तकनीकों को मंच देगा, बल्कि पोल्ट्री उद्योग से जुड़े किसानों, स्टार्टअप्स, वैज्ञानिकों और व्यवसायियों को एक ही छत के नीचे लाकर विकास की नई संभावनाएं खोलेगा।

The Poultry Expo क्यों है महत्वपूर्ण? (Why is The Poultry Expo important?)

The Poultry Expo भारत के तेजी से बढ़ते पोल्ट्री सेक्टर की बदलती तस्वीर का परिचायक है। जबकि पारंपरिक कृषि में सालाना 1.5-2% की वृद्धि होती है, वहीं अंडा और ब्रॉयलर उत्पादन में 8-10% की दर से वृद्धि हो रही है। ऐसे में The Poultry Expo जैसे आयोजन का महत्व और बढ़ जाता है।

The Poultry Expo 2025 में क्या-क्या देखने को मिलेगा? (What will we see in The Poultry Expo 2025?)

The Poultry Expo 2025 में पोल्ट्री फीड, उपकरण, जानवरों के उत्पादन, लेबोरेटरी सेवाएं, पोषण और स्वास्थ्य उत्पाद, फीड एडिटिव्स, बायोफ्यूल, सोलर रूफ्स और एनर्जी एफिशिएंट निर्माण तकनीकों पर विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ ही हाइजीन और सफाई से जुड़े अत्याधुनिक समाधान भी पेश किए जाएंगे।

The Poultry Expo में प्रदर्शकों के लिए 200 से अधिक स्टॉल होंगे जहां वे अपने प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदर्शित करेंगे। यह तीन दिवसीय मेला उद्योग विशेषज्ञों, रिसर्चर्स और व्यापार प्रतिनिधियों के लिए संवाद और सहयोग का बेहतरीन मंच बनेगा।

The Poultry Expo 2025 का इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 21 से 23 अगस्त तक होने जा रहा है आयोजन

सम्मेलन और नेटवर्किंग सेशन (Conferences and networking sessions)

The Poultry Expo के दौरान विशेष रूप से आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन, सेमिनार और वर्कशॉप में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी — जैसे कि सस्टेनेबिलिटी, बर्ड हेल्थ, फीड मैनेजमेंट, मार्केट एक्सपेंशन और बायो सिक्योरिटी। इसके अलावा, Zee Business द्वारा Livestock Excellence Awards भी दिए जाएंगे जो उद्योग में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करेंगे।

पोल्ट्री क्षेत्र की उन्नति में The Poultry Expo की भूमिका (Role of The Poultry Expo in the development of poultry sector)

भारत आज विश्व का पांचवां सबसे बड़ा अंडा उत्पादक और 18वां ब्रॉयलर उत्पादक देश है। The Poultry Expo जैसे आयोजन न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देते हैं बल्कि नीति-निर्माताओं, किसानों और निवेशकों के बीच सेतु का काम भी करते हैं।

The Poultry Expo 2025 का उद्देश्य है पोल्ट्री उद्योग को अधिक लाभदायक, टिकाऊ और तकनीक-संचालित बनाना। इसमें युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेशन भी होंगे जिससे वे इस क्षेत्र में सफल उद्यमी बन सकें।

TPEX 2025 की कुछ मुख्य पहल (Some key initiatives of TPEX 2025)

  • वीआईपी बायर प्रोग्राम: जिसमें एक्सहिबिटर्स को खास खरीदारों से जोड़ने की सुविधा मिलेगी।
  • 1-2-1 मीटिंग्स: पूर्व-रजिस्ट्रेशन के आधार पर बिजनेस डील्स की संभावना बढ़ेगी।
  • सोशल मीडिया प्रमोशन: 25,000 से अधिक प्रोफेशनल नेटवर्क तक पहुंच बनाने का अवसर।
  • प्रोडक्ट लॉन्च: नए उत्पादों को लॉन्च करने का विशेष मंच और मीडिया कवरेज।
  • पोस्ट इवेंट रिपोर्ट: पूरे इवेंट की उपलब्धियों और निर्णयों को डॉक्यूमेंट किया जाएगा।

The Poultry Expo 2025 में क्यों जाएं?

The Poultry Expo 2025 उन सभी के लिए ज़रूरी है जो पोल्ट्री उद्योग से जुड़े हैं या इसमें कदम रखने का विचार कर रहे हैं। चाहे आप एक स्टार्टअप हैं, किसान, रिसर्चर, या नीति-निर्माता — यह एक्सपो आपको नवीनतम तकनीकों, व्यवसायिक संभावनाओं और वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने का अवसर देगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

The Poultry Expo 2025 एक ऐसा मंच है जो पोल्ट्री उद्योग की मौजूदा चुनौतियों को अवसरों में बदलने की क्षमता रखता है। यह आयोजन न केवल तकनीक, प्रशिक्षण और व्यापार का संगम है बल्कि भारत के पोल्ट्री किसानों के लिए विकास की नई राह भी है। The Poultry Expo में भाग लेकर आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं।

इसे भी पढ़िए: भारतीय किसानों के लिए खुशख़बरी, AMED API नया डिजिटल साथी

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top