Table of Contents
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) की ‘विकसित भारत संकल्प पदयात्रा’ (Viksit Bharat Sankalp padyatra) बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नई रोशनी फैला रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री की ‘विकसित भारत संकल्प पदयात्रा’ के दूसरे दिन भी जनता के बीच ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। गांव-गांव जाकर लोगों से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री चौहान ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कृषि में विकास के नए रास्ते खोलने के बारे में बताया।
कृषि मंत्री ने की युवाओं से बात (Agriculture Minister spoke to the youth)
पदयात्रा (Viksit Bharat Sankalp padyatra) की शुरुआत बिजला जोड़ गांव से हुई, जहां शिवराज सिंह चौहान ने यहां के युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की ताकत की तारीफ करते हुए देशभक्ति का जज्बा जगाया। इसके बाद, स्ट्रीट वेंडर योजना और विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें रोजगार के नए अवसरों के बारे में जागरूक किया।
ग्रामीण विकास की ओर बढ़ते कदम (Steps towards rural development)
चांदा ग्रहण जोड़ पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana ) के तहत मिले घरों का जायज़ा लिया। इसके साथ ही, वॉटर हार्वेस्टिंग और जल संरक्षण (Water Harvesting and Water Conservation) पर चर्चा की, इसके साथ ही गांव वालों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “जल है तो जीवन है। हमें कुएं, तालाब और भूजल को रिचार्ज करना होगा।”
भैरूंदा में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर जोर देते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा उठाने की अपील की। कृषि मंत्री चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने यहां पर पारंपरिक आदिवासी डांस भी किया।
जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए : शिवराज सिंह चौहान (Water conservation should be our priority: Shivraj Singh Chouhan)
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जल जीवन मिशन की कलश यात्रा में शामिल होकर लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, कि हमें पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। अपने परिवार और पड़ोसियों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने चेकडैम, स्टॉपडैम, बोरी-बंधान, खेत-तालाब योजना जैसी परियोजनाओं की जानकारी दी और अधिकारियों से इनके क्रियान्वयन पर रिपोर्ट मांगी।
भारत की अर्थव्यवस्था: 11वें से चौथे स्थान तक का सफ़र (Indian Economy: Journey from 11th to 4th Position)
शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी खुशखबरी शेयर करते हुए कहा कि साल 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) दुनिया में 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज ये चौथे नंबर पर पहुंच गई है। जल्द ही जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। उन्होंने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप्स (Make in India, Digital India, Startups) और कृषि उत्पादन को इस विकास का मुख्य आधार बताया।
29 मई से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ (‘The Viksit Krishi Sankalp Abhiyan‘ will start from May 29)
किसानों के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 29 मई 2025 से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू होगा। इसके तहत ICAR के 2,170 वैज्ञानिक देशभर के गांवों में जाकर किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता, उन्नत बीज, कीट प्रबंधन और फसल चक्र की जानकारी देंगे।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: White Revolution 2.0 : गोबर से लेकर मृत पशुओं तक, अब सहकारी समितियां बदलेंगी डेयरी क्षेत्र का गेम