गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 90% भूमि अधिग्रहण का कार्य जून 2021 तक

गंगा एक्सप्रेस वे पर योगी आदित्यनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरठ से इलाहाबाद तक छह लेन के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला जून 2021 में रखी जाएगी। इस परियोजना में 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा।

yogi adityanath योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य आधारशिला रखने के पूर्व कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस परियोजना से सरकारी खजाने पर 36,410 करोड़ रुपए का भार आएगा जिसमें से 22,145 करोड़ रुपए सिविल कार्यों के लिए खर्चें जाएंगे।

kisan of india youtube

जून 2021 में रखी जाएगी प्रोजेक्ट की आधारशिला

यह प्रोजेक्ट 36,410 करोड़ रुपए का है। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को ‘मिशन मोड’ में काम करने के आदेश दिए। गंगा एक्सप्रेस वे पर योगी आदित्यनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरठ से इलाहाबाद तक छह लेन के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला जून 2021 में रखी जाएगी। इस परियोजना में 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा।

Kisan of india facebook

ये भी देखें : कांग्रेस ने की मांग, भूमि अधिग्रहण के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट का प्रावधान खत्म हो

ये भी देखें : जानिए क्यों अन्य राज्यों के किसान पंजाब में धान बेचने आते हैं?

बारह जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे, 18 फ्लाईओवर, 8 रोड़ ब्रिज होंगे

बयान में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के बारह जिलों से होकर गुजरेगा।

kisan of india twitter

गंगा एक्सप्रेसवे के पहले चरण में मेरठ, ज्योतिभा फुले नगर, हापुड़, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, फरूखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले शामिल होंगे। इसमें पांच प्रमुख पुल, आठ रोड-ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर होंगे। एक्सप्रेसवे में 6 लेन एक्सेस नियंत्रित (8 लेन तक विस्तार योग्य) कॉन्फ़िगरेशन होगा।

उन्होंने कहा कि इन जिलों में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे तथा इन क्षेत्रों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक रहेगा। इस परियजोना के लिए सरकार विदेशी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स और भारतीय बैंकों से संपर्क में हैं।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top