Bima Sakhi Scheme: गांव की बेटियां बन रहीं ‘बीमा सखी’, ग्रामीण भारत में लाएंगी वित्तीय क्रांति!

अब 'बीमा सखी' (Bima Sakhi) बनकर अपने गांव की आर्थिक ताकत बनने जा रही हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय और LIC की ऐतिहासिक पार्टनरशिप ने एक नई स्कीम का आगाज़ किया है

Bima Sakhi Scheme: गांव की बेटियां बन रहीं 'बीमा सखी', ग्रामीण भारत में लाएंगी वित्तीय क्रांति!

ग्रामीण भारत की महिलाएं (Women in rural India) अब सिर्फ़ खेत-खलिहान तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि वे अब ‘बीमा सखी’ (Bima Sakhi) बनकर अपने गांव की आर्थिक ताकत बनने जा रही हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय और LIC की ऐतिहासिक पार्टनरशिप ने एक नई स्कीम का आगाज़ किया है, जो महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और गांव-गांव तक बीमा की पहुंच को बढ़ाने का काम करती है।

क्या है ‘बीमा सखी योजना’?

ये योजना ((Bima Sakhi)) ग्राम पंचायत स्तर पर SHG (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं को ट्रेनिंग करके ‘बीमा सखी’ के रूप में तैयार करेगी, जो अपने गांव-घर में रहकर ही बीमा एजेंट का काम करेंगी। ये महिलाएं ग्रामीणों को सस्ते और आसान बीमा उत्पादों के बारे में जागरूक करेंगी और उन्हें सामाजिक सुरक्षा से जोड़ेंगी।

kisan of india youtube

‘बीमा सखी’ बनकर, गांव की बेटियां कमाएंगी सम्मान और पैसा

  • कोई नौकरी की तलाश नहीं, नौकरी खुद उनके दरवाज़े पर आएगी

  • घर बैठे रोज़गार, समाज में इज़्ज़त और आत्मनिर्भरता

  • LIC के साथ जुड़कर, हर महीना होगी अच्छी कमाई

योजना के 5 बड़े फायदे

1. महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण

गांव की महिलाएं अब ‘बीमा सखी’ (Bima Sakhi) बनकर खुद पैसा कमाएंगी। उन्हें LIC की ओर से ट्रेनिंग और लाइसेंस दिया जाएगा, जिससे वे फुल टाइम- पार्ट टाइम बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी।

2. गांव-गांव तक पहुंचेगी बीमा सुरक्षा

आज भी ग्रामीण भारत के लाखों लोग बीमा के महत्व से अनजान हैं। बीमा सखियां ((Bima Sakhi)) उन्हें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजनाओं के बारे में समझाएंगी, ताकि कोई भी आर्थिक संकट में अकेला न रहे।

3. रोज़गार का सुनहरा अवसर

इस योजना का लक्ष्य देशभर में लाखों महिलाओं को रोज़गार देना है। ये महिलाएं न केवल खुद कमाएंगी, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी आर्थिक रूप से मज़बूत बनाएंगी।

4. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

जब गांव की महिलाएं कमाएंगी, तो पैसा सीधे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जाएगा। इससे लोकल बिज़नेस, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी फायदा होगा।

5. आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम

ये योजना प्रधानमंत्री मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के सिद्धांत पर आधारित है। 2047 तक हर भारतीय तक बीमा पहुंचाने का टारगेट इसी योजना से पूरा होगा।

कैसे काम करेगी ‘बीमा सखी’?

  • गांव-गांव जाकर लोगों को बीमा के फायदे बताएंगी।

  • LIC की योजनाओं को समझाकर पॉलिसी बेचेंगी।

  • क्लेम सेटलमेंट में ग्रामीणों की मदद करेंगी।

  • डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन बीमा की जानकारी देंगी।

‘बीमा सखी बनेंगी गांव की हीरो’!

अगर आप या आपके गांव की कोई महिला आत्मनिर्भर बनना चाहती है, तो बीमा सखी योजना (Bima Sakhi) से जुड़कर खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती है।

कैसे मिलेगा ये मौका?

  1. अपने नजदीकी SHG (स्वयं सहायता समूह) से जुड़ें।

  2. LIC की ओर से आयोजित ट्रेनिंग।

  3. बीमा एजेंट का लाइसेंस लें और कमाई शुरू करें।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: पारंपरिक खेती छोड़ आम की बागवानी ने बदली सांचौर की तस्वीर, किसानों की आर्थिक स्थिति हुई मज़बूत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top