Foodtech Kerala 2025: फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की अद्भुत दुनिया का ग्रैंड शो! नई टेक्नोलॉजी और बिजनेस का संगम

फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग एक्सपो, फूडटेक केरला (Foodtech Kerala 2025),अपने 16वें संस्करण के साथ वापस आ रहा है। ये भव्य आयोजन 22 से 24 मई 2025 तक कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा

Foodtech Kerala 2025: फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की अद्भुत दुनिया का ग्रैंड शो! नई टेक्नोलॉजी और बिजनेस का संगम

केरल (Kerala) का सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग एक्सपो, फूडटेक केरला (Foodtech Kerala 2025),अपने 16वें संस्करण के साथ वापस आ रहा है। ये भव्य आयोजन 22 से 24 मई 2025 तक कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जहां खाद्य उद्योग के नये ट्रेंड्स, मशीनरी और तकनीकों की शानदार झलक देखने को मिलेगी।

क्या है ख़ास इस बार?

इस साल के फूडटेक केरला में 200 से ज़्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। 104 स्टॉल्स ख़ासतौर से खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र (Food Processing Sector) की कंपनियों के लिए आरक्षित होंगे, जहां आप नई तकनीकों और बिजनेस के अवसरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

kisan of india youtube

Special Attractions: केरला बैरिस्टा वर्कशॉप (KBW)

इस बार एक्सपो के साथ-साथ कॉफी बोर्ड, बैंगलोर की ओर से आयोजित 5-दिवसीय केरला बैरिस्टा वर्कशॉप (20-24 मई) भी होगा। अगर आप कॉफी के शौकीन हैं या इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये वर्कशॉप आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है!

 क्यों जाना चाहिए फूडटेक केरला?

1.नई मशीनरी और तकनीकें: खाद्य प्रसंस्करण और पैकेजिंग (Food Processing and Packaging) के लिए आधुनिक उपकरणों की लाइव डेमो।
2.बिजनेस नेटवर्किंग: छोटे और बड़े उद्यमियों के लिए बेहतरीन कनेक्शन के अवसर।
3.फ्लेवर्स और इंग्रेडिएंट्स: खाद्य उत्पादों के लिए नए स्वाद और सामग्री की जानकारी।|
4.एक्सपर्ट के सुझाव: इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीधे जानकारी और मार्गदर्शन।

Foodtech Kerala 2025: फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की अद्भुत दुनिया का ग्रैंड शो! नई टेक्नोलॉजी और बिजनेस का संगम

कैसे पहुंचें?

 स्थान: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
  तारीख: 22-24 मई 2025
समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

kisan of india instagram

अगर आप फूड इंडस्ट्री से जुड़े हैं या इस क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, तो फूडटेक केरला 2025 आपके लिए एक शानदार मौका है। 22 मई को राज्य के उद्योग मंत्री पी. राजीव इस इवेंट का उद्घाटन करेंगे।

 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: Review Meeting Of Agriculture Minister And CM Of Chhattisgarh: केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर बदलेंगे गांवों और किसानों की तकदीर!

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top