दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को जम कर बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी देते हुए दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ और बारिश होने की संभावना जताई है।

thunder warning in south india

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को जम कर बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली के साथ ही राजस्थान व देश के कई अन्य उत्तरी-पूर्वी राज्यों में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने भी चेतावनी देते हुए दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ और बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की कि दिल्ली, गुरुग्राम, फारुखनगर, कोसली, मनेसर, सोहना, फरीदाबाद, भिवाड़ी, रेवाड़ी, बावल, बल्लभगढ़, नूंह और तिजारा के कई हिस्सों सहित एनसीआर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बादल का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली क्षेत्र को लगभग पार कर गया है। परन्तु राजस्थान तथा दक्षिण-पूर्व हरियाणा से हवाओं के साथ आ रहे बादलों के चलते दिल्ली तथा आसपास के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। वर्षा के चलते दिल्ली में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सुबह 5.30 बजे दिल्ली के पालम में 3.2 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में दो डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top