Table of Contents
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (International Year of Cooperatives 2025) के अवसर पर नेफेड (NAFED) की ओर से आयोजित एक ग्रैंड संगोष्ठी (Grand Seminar) में देश के किसानों, सहकारी संस्थाओं और कृषि विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और IFFCO के मार्केटिंग निदेशक डॉ. योगेंद्र कुमार जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने किसानों के लिए नैनो फर्टिलाइजर, FPO सशक्तिकरण और सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की।
क्या है नैनो यूरिया और नैनो DAP? कैसे बदल रही है भारतीय कृषि?
IFFCO के मार्केटिंग निदेशक डॉ. योगेंद्र कुमार ने इस अवसर पर नैनो फर्टिलाइजर की क्रांतिकारी तकनीक पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया और नैनो DAP जैसे उत्पादों ने भारतीय किसानों के लिए खेती का तरीका ही बदल दिया है।
नैनो खाद के फायदे:
पोषक तत्वों की बेहतर उपलब्धता : नैनो तकनीक से बनी खाद पौधों को सीधे पोषण देती है, जिससे उत्पादन बढ़ता है।
पर्यावरण संरक्षण : पारंपरिक यूरिया की तुलना में नैनो यूरिया से 50% कम प्रदूषण होता है।
मिट्टी की सेहत सुधार : रासायनिक खादों से होने वाली मिट्टी की बर्बादी को रोकता है।
कम लागत, ज्यादा उपज : एक छोटी बोतल नैनो यूरिया एक बोरी यूरिया के बराबर काम करती है!
डॉ. कुमार ने कहा कि ये तकनीक किसानों के लिए वरदान है। अब तक 10 लाख से अधिक किसानों ने इसे अपनाया है और उत्पादन में 20-30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है।
FPOs को मिली इक्विटी ग्रांट और नेफेड फ्रैंचाइजी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को सशक्त बनाने के लिए इक्विटी अनुदान प्रदान किए। साथ ही, नेफेड बाजार फ्रैंचाइजी के लिए प्रमाणपत्र वितरित किए गए, जिससे FPOs अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुंचा सकेंगे।
शाह ने कहा कि सहकारिता भारत के किसानों की ताकत है। FPOs को नेफेड से जोड़कर हम उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
PACS और FPOs को मिलेगा बढ़ावा
- लोन और सब्सिडी में आसानी।
- मार्केट लिंकेज- नेफेड के नेटवर्क से जुड़कर किसान अपनी उपज बेहतर दाम पर बेच सकेंगे।
- डिजिटल प्लेटफॉर्म- ऑनलाइन बिक्री और भंडारण की सुविधा।
‘किसानों तक पहुंचे विज्ञान’, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आह्वान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे खेतों तक पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनें। उन्होंने कहा, ‘मिट्टी, मौसम और बीज की गुणवत्ता पर शोध होना चाहिए। NAFED को किसानों की उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए प्रभावी विपणन रणनीति बनानी होगी।’
उन्होंने नेफेड की सराहना करते हुए कहा, ‘नेफेड ने किसानों के लिए आसान खरीद और सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। एक सशक्त किसान ही राष्ट्र की ताकत है।’
‘सहकारिता ही हमारी विरासत’- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सहकारिता आंदोलन ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि नेफेड और IFFCO जैसी संस्थाएं किसानों की आय दोगुनी करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: How To Identify Fake Seeds: नकली बीजों की पहचान कैसे करें? किसानों के लिए ज़रूरी गाइड