प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे किसानों से सीधा संवाद, आज 2 करोड़ कृषकों को मिलेंगे 4,260 करोड़ रुपए

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तहत यूपी के लगभग 2 करोड़ 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को 4,260 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

मोदी PM Narendra modi

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से रूबरु होंगे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तहत यूपी के लगभग 2 करोड़ 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को 4,260 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही पूरे राज्य में भाजपा ने 2500 स्थानों पर किसानों के साथ प्रधानमंत्री के सीधे संवाद के लिए भी तैयारियां की है। कार्यक्रम के लिए डिजीटल प्लेटफॉर्म बनाए गए है जहां ऑडियो, वीडियो के जरिए किसान प्रधानमंत्री को सुन पाएंगे।

ये भी देखें : ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलते हैं कृषकों को ढेरों फायदे

ये भी देखें : कमल ककड़ी खाने से बनेगी सेहत, कैंसर और डायबिटीज से भी मुक्ति मिलेगी

ये भी देखें : सरसों की खेती से जुड़ी जरूरी बातें, जिनसे फसल की पैदावार होगी दुगुनी

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को अब तक कुल 24 हजार 183 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है। शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ हो जाएगी।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top