शिवराज सिंह चौहान ने कहा किसानों को मिलेगा रोगमुक्त पौधों का तोहफ़ा, 300 करोड़ से स्थापित होंगे 9 क्लीन प्लांट

शिवराज सिंह चौहान ने 300 करोड़ से स्थापित होंगे 9 'क्लीन प्लांट योजना का ऐलान किया, रोगमुक्त पौधे हर किसान तक पहुंचाए जाएंगे।

300 करोड़ से स्थापित होंगे 9 क्लीन प्लांट शिवराज सिंह चौहान 9 clean plants will be established with 300 crores: Shivraj Singh Chouhan

कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देशभर में 300 करोड़ से स्थापित होंगे 9 क्लीन प्लांट, ताकि किसानों को रोगमुक्त और गुणवत्तापूर्ण पौधे मिल सकें। यह ऐलान उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे स्थित कृषि महाविद्यालय में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय कृषि हैकाथॉन कार्यक्रम में किया।

महाराष्ट्र को मिला विशेष स्थान (Maharashtra got a special place)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के किसानों की सराहना की और कहा कि यह राज्य बागवानी के क्षेत्र में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया को दिशा दे रहा है। उन्होंने बताया कि इन 9 क्लीन प्लांट में से 3 प्लांट महाराष्ट्र में—पुणे, नागपुर और सोलापुर—में स्थापित किए जाएंगे।

पुणे में अंगूर, नागपुर में संतरा और सोलापुर में अनार की बागवानी के लिए क्लीन प्लांट लगाए जाएंगे। 300 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले इन क्लीन प्लांट के साथ-साथ अत्याधुनिक नर्सरी भी बनाई जाएंगी।

क्यों ज़रूरी हैं ‘क्लीन प्लांट’ (Why are ‘clean plants’ necessary?)

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से संवाद के दौरान एक प्रमुख समस्या की ओर ध्यान दिलाया कि उन्हें अक्सर यह पता नहीं होता कि जो पौधे वे खरीदते हैं, वे रोगमुक्त हैं या नहीं। जब पौधे बड़े होकर फल देने लगते हैं, तब मालूम होता है कि उनमें बीमारियां हैं, जिससे भारी नुकसान होता है।

उन्होंने कहा, “किसानों को धोखा न हो, इसलिए अब ज़रूरत है कि उन्हें क्लीन, यानी रोगमुक्त पौधे मिलें। इसी को ध्यान में रखते हुए 300 करोड़ से स्थापित होंगे 9 क्लीन प्लांट, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो।”

क्या मिलेगा किसानों को इस योजना से? (What will farmers get from this scheme?)

इस योजना के तहत हर साल किसानों को 8 करोड़ क्लीन पौधे उपलब्ध कराना लक्ष्य है। साथ ही, आधुनिक तकनीक से लैस नर्सरी का निर्माण भी होगा, जहां काम करने वालों को चयनित किया जाएगा। बड़ी नर्सरी के लिए 3 करोड़ और मध्यम नर्सरी के लिए 1.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद महाराष्ट्र का बागवानी क्षेत्र पूरी दुनिया को टक्कर देगा। उन्होंने यह भी बताया कि इजराइल और नीदरलैंड जैसे देशों की सफल तकनीकों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है।

कृषि में बदलाव के 6 अहम उपाय (6 important measures for change in agriculture)

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समृद्धि के लिए छह प्रमुख उपायों पर बल दिया—

  1. प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाना
  2. उत्पादन की लागत घटाना
  3. सही मूल्य सुनिश्चित करना
  4. नुकसान की स्थिति में भरपाई की व्यवस्था
  5. कृषि विविधिकरण
  6. ‘लैब टू लैंड’ मॉडल को साकार करना

उन्होंने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का उद्देश्य ही यह है कि वैज्ञानिक ज्ञान प्रयोगशालाओं से निकलकर सीधे किसानों तक पहुंचे।

युवा भी बढ़ा रहे हैं खेती में रुचि (Youth are also increasing interest in farming)

कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि आज की युवा पीढ़ी भी कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के साथ कदम बढ़ा रही है। कई युवाओं ने स्टार्टअप शुरू किए हैं, जो न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी भारतीय कृषि का परचम लहरा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए मैं दिल से बधाई देता हूं। इस तरह की पहलें किसानों और कृषि क्षेत्र के भविष्य को मज़बूत बनाती हैं।”

किसानों के साथ सरकार हर कदम पर (Government is with the farmers at every step)

अंत में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि चाहे असमय बारिश हो या अन्य आपदाएं, केंद्र और राज्य सरकारें हर कदम पर उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, “किसानों की सेवा ही मेरे जीवन की सार्थकता है।”

निष्कर्ष (conclusion)

शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई यह ‘क्लीन प्लांट’ योजना, जिसका बजट 300 करोड़ है और जिसके तहत 9 प्लांट देशभर में स्थापित होंगे, कृषि क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है। इससे न केवल किसानों को बेहतर पौधे मिलेंगे, बल्कि उनकी आमदनी भी बढ़ेगी और देश का बागवानी क्षेत्र वैश्विक स्तर पर मज़बूती से उभरेगा।

इसे भी पढ़िए: विकसित कृषि संकल्प अभियान के पांचवें दिन बिहार में गूंजी किसानों की आवाज़

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएंगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top