Viksit Krishi Sankalp Abhiyan: किसानों के दरवाज़े तक पहुंचेगी विज्ञान की बात, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान!

"विकसित कृषि संकल्प अभियान" (Viksit Krishi Sankalp Abhiyan) के तहत 29 मई से 12 जून 2025 तक देश के 731 जिलों में कृषि वैज्ञानिक और सरकारी अधिकारी सीधे गांव-गांव जाकर किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ेंगे।

Viksit Krishi Sankalp Abhiyan: किसानों के दरवाज़े तक पहुंचेगी विज्ञान की बात, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान!

 अगर आप भारत के किसान हैं, तो यह खबर आपके लिए गेम-चेंजर (Game-changer) साबित हो सकती है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज एक ऐसे अभियान की घोषणा की है, जो देश के खेतों में एक नई क्रांति ला सकता है। “विकसित कृषि संकल्प अभियान” (Viksit Krishi Sankalp Abhiyan) के तहत 29 मई से 12 जून 2025 तक देश के 731 जिलों में कृषि वैज्ञानिक और सरकारी अधिकारी सीधे गांव-गांव जाकर किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ेंगे।

क्या है ये अभियान? (What is this campaign?)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लैब टू लैंड” (“Lab to Land”) के सपने को साकार करने के लिए ये  (Viksit Krishi Sankalp Abhiyan) अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें ICAR, KVKs, कृषि विश्वविद्यालयों और केंद्र सरकार की टीमें मिलकर किसानों को नई तकनीकों, बीजों, मृदा स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘ये कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है। हम चाहते हैं कि वैज्ञानिकों का शोध सीधे खेतों तक पहुंचे और किसानों की आय दोगुनी हो।’

kisan of india youtube

 क्या-क्या होगा इस अभियान में? (What will happen in this campaign?)

1. मिट्टी की सेहत का रखरखाव

  • वैज्ञानिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर बताएंगे कि कौन-सी फसल के लिए कितनी खाद चाहिए।

  • कम लागत, अधिक उपज वाली तकनीकों पर होगा जोर।

2. ड्रोन टेक्नोलॉजी का जादू

  • इफको और KVKs की टीमें खेतों में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का लाइव डेमो देंगी।

  • कम समय में अधिक क्षेत्र में छिड़काव की तकनीक सिखाई जाएगी।

3. धान की सीधी बुवाई (DSR) और फसल विविधीकरण

  • पारंपरिक धान की खेती में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए DSR तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा।

  • किसानों को सोयाबीन, मक्का, दलहन जैसी फसलों के मशीनीकरण के बारे में बताया जाएगा।                         

4. प्राकृतिक खेती को मिलेगी ताकत

  • जैविक खाद, कीट प्रबंधन और जीरो बजट खेती पर विशेष फोकस।

  • सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं, यह भी बताया जाएगा।

kisan of india instagram

 ‘एक देश, एक कृषि, एक टीम’- कैसे काम करेगा ये मॉडल? (‘One country, one agriculture, one team’ – how will this model work?)

इस अभियान में किसान, वैज्ञानिक, सरकार और कृषि उद्योग सभी मिलकर काम करेंगे। टीमों में शामिल होंगे:
 1.कृषि वैज्ञानिक (ICAR और KVKs से)
 2. पशुपालन और मत्स्यपालन विशेषज्ञ
 3. प्रगतिशील किसान और FPOs (Farmer Producer Organisation)
 4. ड्रोन और आधुनिक मशीनरी के एक्सपर्ट

शिवराज सिंह चौहान ने कहा – हम चाहते हैं कि किसानों में जिज्ञासा जगे और वैज्ञानिकों का शोध उनके खेतों तक पहुंचे। अगर हम सब मिलकर काम करें, तो भारत की कृषि दुनिया में सबसे आगे निकल सकती है!

Viksit Krishi Sankalp Abhiyan: किसानों के दरवाज़े तक पहुंचेगी विज्ञान की बात, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान!

 क्या यह अभियान सच में बदलाव लाएगा? (Will this campaign really bring about change?)

  • 3 महीने के अंदर खरीफ सीजन में परिणाम दिखने की उम्मीद।

  • किसानों की आय बढ़ाने पर सीधा फोकस।

  • डिजिटल तकनीक (ICT) के जरिए किसानों तक पहुंच।

 क्या ये भारतीय कृषि का गोल्डन एरा शुरू करेगा? (Will this start the golden era of Indian agriculture?)

यदि यह अभियान सफल होता है, तो भारत के किसानों को कम लागत में अधिक उपज, बेहतर बाजार और आधुनिक तकनीक का लाभ मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान का यह कदम “किसानों की आय दोगुनी करने” के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ी छलांग साबित हो सकता है।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: Review Meeting Of Agriculture Minister And CM Of Chhattisgarh: केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर बदलेंगे गांवों और किसानों की तकदीर!

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top