किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित RFT और FTO का मतलब क्या है?

किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी होने की घोषणा के बाद भी यदि आपके खाते में 2,000 रुपये नहीं आये और पोर्टल पर यदि ये लिखा मिले कि ‘FTO is Generated and Payment confirmation is pending’ लिखा मिले तो समझिए कि किस्त रास्ते में है और जल्द ही आपके खाते में पहुँचने वाली है।

किसान सम्मान निधि के जल्द आने के आसार -Kisan of India

आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 9.5 करोड़ योग्य लाभार्थियों में शामिल हैं या नहीं? या, क्या आपके ब्यौरा के सत्यापन अब तक आपकी राज्य सरकार कर सकी है या नहीं? यदि आपके मन में भी ये सवाल हैं तो आपको किसान सम्मान निधि की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपने किस्त पेमेंट स्टेटस (Instalment Payment Status) की जाँच करनी चाहिए।

क्या बताता है स्टेटस?

इस पोर्टल पर यदि आपके स्टेटस के रूप में ‘RFT Signed by State for 8th instalment’ लिखा दिखे तो इसका मतलब ये है कि अप्रैल-जुलाई वाली किस्त के 2,000 रुपये आपके बैंक खाते में आने वाले हैं। यहाँ RFT का मतलब है – Request For Transfer. इसके मायने हैं कि आपकी राज्य सरकार ने आपके ब्यौरे की जाँच करके उसे सही पाया है और केन्द्र सरकार से आपके खाते में अगली किस्त भेजने की सिफ़ारिश की है।

दूसरी ओर, यदि आपके स्टेटस के सामने ‘Waiting for approval by state’ लिखा हो इसका मतलब ये है कि आपके ब्यौरे का सत्पापन होना अभी बाकी है। लिहाज़ा, आपको 2,000 रुपये वाली आठवीं किस्त के लिए अभी इन्तज़ार करना होगा।

अगली किस्त जारी होने की घोषणा के बाद भी यदि आपके खाते में 2,000 रुपये नहीं आये और पोर्टल पर यदि ये लिखा मिले कि ‘FTO is Generated and Payment confirmation is pending’ लिखा मिले तो समझिए कि किस्त रास्ते में है और जल्द ही आपके खाते में पहुँचने वाली है। यहाँ FTO का मतलब है Fund Transfer Order और पूरे स्टेटस के मायने हैं कि राज्य सरकार आपके ब्यौरे का सत्यापन करके केन्द्र को भेज चुकी है और केन्द्र सरकार ने भी आपके बैंक को किस्त भेजने का आदेश भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – खेती से जुड़े ढाँचागत फंड के तहत 4,000 करोड़ का कर्ज़ मंज़ूर

ग़लत बाँटे गये 2500 करोड़ रुपये

बीते फरवरी में सरकार को पता चला कि किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन में उसे करीब 2500 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है, क्योंकि सालाना 6,000 रुपये का लाभ 33 लाख अयोग्य लोगों ने भी पाया है। इसके बाद राज्यों सरकारों को हरेक लाभार्थी के ब्यौरे का सत्यापन करने और अयोग्य लोगों से किसान सम्मान निधि की रकम वसूलने का आदेश दिया। सत्यापन अभी पूरा नहीं हुआ। इसी वजह से नयी किस्त नहीं आयी।

कैसे करें किसान सम्मान निधि की जाँच?

https://pmkisan.gov.in/ के होम पेज़ पर दाहिनी ओर मौजूद ‘Farmers Corner’ को क्लिक करें

अब ‘Beneficiary Status’ को क्लिक करें। इसके पेज़ पर अपना आधार नम्बर या बैंक एकाउंट नम्बर या मोबाइल नम्बर का विकल्प चुनें, क्योंकि इनके ज़रिये ही आपको स्टेटस पता चलेगा।

अब ‘Get Data’ पर क्लिक करें। यहाँ आपको मिली सभी किस्तों का ब्यौरा नज़र आएगा।

छोटी जोत वाले किसानों की मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत तीन साल पहले यानी दिसम्बर 2018 में हुई थी। इसका उद्देश्य 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ से कम जोत वाले छोटे और सीमान्त किसानों की मदद करना है। लेकिन किसान सम्मान निधि का लाभ 33 लाख अयोग्य किसान भी उठा रहे थे। ऐसे ही अयोग्य लाभार्थियों का पता लगाकर योजना के तहत उन्हें मिली रक़म की वसूली की जानी है। किसान सम्मान निधि के अयोग्य लाभार्थी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें – कोरोना-लहर की वजह से किसान सम्मान निधि की नयी किस्त जारी होने में देरी

मीडिया रिपोटर्स की मानें तो कर्नाटक में 2.04 लाख, गुजरात में 7 हज़ार, हरियाणा में 35 हज़ार, तमिलनाडु में 6.96 लाख, पंजाब में 4.70 लाख, उत्तर प्रदेश में 1.78 लाख और राजस्थान में 1.32 लाख फ़र्ज़ी लाभार्थियों का पता लगाया गया था। जानकारों के अनुसार, अपात्र किसानों से वसूली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 9.5 करोड़ किसानों को अगली किस्त के तरह 19,000 करोड़ रुपये जारी किये जाएँगे।

कौन हैं अयोग्य?

सांसद, विधायक, मेयर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों पर आसीन लोग, 10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले, केन्द या राज्य सरकार के कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर एकाउंटेंट, वकील, आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर और आयकर चुकाने वाले लोग भले ही वो किसान भी हों।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top