छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना, बांटेगी फोर्टीफाइड चावल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के गरीब लोगों के लिए एक नई योजना आरंभ करने की घोषणा की। इस योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से गढ़वाले चावल वितरित किए जाएंगे।

chhattisgarh CM bhupesh baghel

फोर्टीफाइड चावल (Fortified rice): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के गरीब लोगों के लिए एक नई योजना आरंभ करने की घोषणा की। इस योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल वितरित किए जाएंगे।

सरकारी योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग करते हुए उन्होंने कहा कि इसके गढ़वाले चाव में मानव शरीर के लिए जरूरी आयरन, विटामिन-12 तथा फॉलिक एसिड सहित अन्य सभी विभिन्न आवश्यक खनिज उचित अनुपात में मिश्रित किए गए हैं। इस योजना के प्रयोग से क्षेत्र में कुपोषण तथा एनीमिया की समस्या को दूर किया जा सकेगा।

अमरिंदर सिंह जंतर-मंतर पर देंगे ‘धरना’, विपक्षी पार्टियों ने बताया ‘ड्रामा’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में जनजातीय पर्यटन सर्किट्स के रुप में कई नई योजनाओं के लिए भी भूमि पूजन किया। इनमें राम वन गमन पथ पर्यटन सर्किट परियोजना व अन्य सौंदर्यीकरण कार्य भी शामिल हैं।

प्रथम चरण के दौरान राहुल गांधी तथा राज्य की राज्यपाल अनुसूया उइके वीजियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न संगठनों तथा गणमान्य नागरिकों को “राज्य अलंकार सम्मान” से भी सम्मानित किया।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top