Table of Contents
जम्मू-कश्मीर (Shivraj Singh Chouhan’s Visit To Jammu And Kashmir) की धरती अब कृषि और बागवानी (Agriculture and Horticulture) के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले किए हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan) 3 और 4 जुलाई 2025 को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जहां आज उन्होंने कृषि, ग्रामीण विकास और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं (Important schemes related to agriculture, rural development and education) की समीक्षा की।
क्या है केंद्र सरकार की बड़ी योजनाएं?
1. रीजनल हॉर्टिकल्चर सेंटर की स्थापना
जम्मू क्षेत्र में एक नए रीजनल हॉर्टिकल्चर सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) का सहयोग रहेगा। ये केंद्र किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीकों से जोड़ेगा और उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध कराएगा।
2. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण
जम्मू-कश्मीर में 4,200 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का चौथा चरण शुरू होगा। इससे गांवों को शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ा जाएगा, जिससे किसानों को अपनी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी।
3. केसर उत्पादन को बढ़ावा
जम्मू-कश्मीर की ‘लाल सोना’ कही जाने वाली केसर की खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टिशू कल्चर लैब (Tissue Culture Lab)और नर्सरी स्थापित की जाएगी। इससे राष्ट्रीय केसर मिशन (National Saffron Mission) को मजबूती मिलेगी और उत्पादकता बढ़ेगी।
4. मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए क्वालिटी लैब
मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए कठुआ, बारामूला और अनंतनाग में क्वालिटी कंट्रोल लैब बनाई जाएंगी। यहां मिट्टी की जांच कर किसानों को बेहतर खाद और उर्वरकों के बारे में सलाह दी जाएगी।
5. सिंचाई सुविधाओं का विस्तार
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत डेडिकेटेड इरिगेशन प्रोजेक्ट्स (Dedicated Irrigation Projects) शुरू किए जाएंगे, ताकि खेतों तक नहरों का पानी पहुंच सके और किसानों को पानी की कमी से न जूझना पड़े।
6. श्रीनगर में अल्ट्रामॉर्डन क्लीन प्लांट सेंटर
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (Integrated Horticulture Development Mission) के तहत 150 करोड़ रुपये की लागत से श्रीनगर में एक क्लीन प्लांट सेंटर बनाया जाएगा। यहां से किसानों को वायरस-मुक्त, उच्च गुणवत्ता वाले पौधे मिलेंगे, जिससे उत्पादन और आमदनी दोनों बढ़ेगी।
7. बागवानी फसलों के लिए बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में अब बागवानी फसलों को भी शामिल किया जाएगा। RWBCIS (रिस्क बेस्ड वेदर क्रॉप इंश्योरेंस स्कीम) के तहत फसलों की सटीक मैपिंग की जाएगी, ताकि किसानों को नुकसान होने पर तुरंत मुआवजा मिल सके।
शिवराज सिंह चौहान की यात्रा के प्रमुख कार्यक्रम
3 जुलाई:
- सिविल सचिवालय, श्रीनगर में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभागों की समीक्षा बैठक।
- प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय तिलहन मिशन पर परामर्शदात्री समिति की बैठक।
- राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ शिष्टाचार भेंट।
4 जुलाई:
- शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय (SKUAST-K) के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।
- 5,250 छात्रों को डिग्रियां और 150 गोल्ड मेडल वितरित किए जाएंगे।
- केसर और सेब के बागानों का दौरा और किसानों से संवाद।
- खोनमोह गांव में ‘लखपति दीदियों’ से मुलाकात।
जम्मू-कश्मीर की कृषि अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा
केंद्र सरकार की इन योजनाओं से जम्मू-कश्मीर के किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर सिंचाई, उन्नत बीज और बीमा सुरक्षा मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की यह यात्रा राज्य में कृषि क्रांति का आधार बनेगी और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी। अब जम्मू-कश्मीर की धरती पर केसर, सेब, बादाम और अखरोट की खेती नए रिकॉर्ड बनाएगी।
इसे भी पढ़िए: समुद्र का रंग-बिरंगा जादूगर Clownfish: CMFRI ने क्लाउनफिश के Captive Breeding में सफलता पाई
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।