उत्तराखंड के किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किये ये बड़े ऐलान

महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखंड के विकास (Agriculture and Rural Development in Uttarakhand) के लिए कई बड़े फैसले लिए। इस दौरान राज्य की मांग के अनुसार कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरसंभव सहायता देने की बात कही। जानिए क्या मिलेगा राज्य को? 

उत्तराखंड के किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किये ये बड़े ऐलान

उत्तराखंड में कृषि व ग्रामीण विकास (Agriculture and Rural Development in Uttarakhand) के लिए दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की बैठक हुई। इस  महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखंड के विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए। इस दौरान राज्य की मांग के अनुसार कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरसंभव सहायता देने की बात कही। जानिए क्या मिलेगा राज्य को? 

पशुओं से खेतों की सुरक्षा के लिए मिलेगी बड़ी राशि (A Large Amount Will Be Given To Protect The Fields From Animals)

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाना एक बड़ी समस्या है। किसानों की इस मुश्किल को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) के तहत खेतों को जानवरों से बचाने के लिए घेरबाड़ के लिए विशेष राशि दी जाएगी। इससे किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी और उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।

kisan of india youtube

Millets (श्रीअन्न) को बढ़ावा: मडुआ-झिंगोरा की खेती पर जोर (Promotion Of Millets (Sri Anna): Emphasis On Cultivation Of Madua-Jhingora)

उत्तराखंड की पारंपरिक फसलें जैसे मडुआ, झिंगोरा, और अन्य मिलेट्स (श्रीअन्न) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (एनएफएसएनएम) के तहत विशेष सहायता देने का फैसला किया है। ये फसलें न केवल पोषण से भरपूर हैं, बल्कि इनकी खेती से किसानों की आय भी बढ़ेगी।

सेब, कीवी और ड्रैगन फ्रूट की खेती को मिलेगा पूरा सहयोग (Farming of Apple, Kiwi And Dragon Fruit Will Get Full Support)

1. सेब की बागवानी

उत्तराखंड में सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएँ शुरू की हैं। इसमें उच्च गुणवत्ता वाली सेब की नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, सोर्टिंग और ग्रेडिंग यूनिट्स की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इससे किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा।

kisan of india instagram

2. कीवी की खेती पर फ़ोकस

कीवी की खेती उत्तराखंड की जलवायु के लिए बेहद उपयुक्त है। सबसे बड़ी बात यह है कि जंगली जानवर कीवी को नुकसान नहीं पहुँचाते, जिससे किसानों को फसल का नुकसान नहीं होगा। केंद्र सरकार ने कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी सहायता देने का वादा किया है।

3. ड्रैगन फ्रूट मिशन

ड्रैगन फ्रूट एक नगदी फसल के रूप में उभर रहा है। यह फल जल्दी खराब नहीं होता और जानवरों द्वारा इसके नुकसान की संभावना भी कम होती है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में ड्रैगन फ्रूट मिशन को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देने का ऐलान किया है।

सुपर फूड्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना (Establishment Of Centre Of Excellence For Superfoods)

उत्तराखंड में शहद, मशरूम और एक्ज़ोटिक सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र किसानों को आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

उत्तराखंड के किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किये ये बड़े ऐलान

ग्रामीण विकास के लिए बड़ी योजनाएं (Big Plans For Rural Development)

1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चौथा चरण)

उत्तराखंड में ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण को मंजूरी दी जाएगी। इससे दूरस्थ गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

2. लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ा

महिला सशक्तिकरण के तहत लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे सालाना 1 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त कर सकें।

3. मनरेगा में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में उत्तराखंड का काम अच्छा रहा है, जिसकी सराहना केंद्रीय मंत्री ने की। राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए और भी योजनाएँ लागू की जाएंगी।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

इसे भी पढ़िए: Pangasius Fish Cluster : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में डेवलप हो रहा उत्तर भारत का ‘पंगेसियस क्लस्टर’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top