Birl Flu: हरियाणा में 166,128 पक्षियों को मारा जाएगा, दिल्ली का गाजीपुर मुर्गा मार्केट बंद

देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले के दो पोल्ट्री फॉर्म्स के एक […]

birl flu chicken will be killed

देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले के दो पोल्ट्री फॉर्म्स के एक किमी के दायरे के क्षेत्र को संक्रामक क्षेत्र घोषित कर दिया है। राज्य सरकार ने संक्रामक घोषित किए गए क्षेत्रों से पोल्ट्री सामानों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगा दी है। इन दोनों ही पोल्ट्री फॉर्म्स में पक्षी एविएन इंफ्लूएंजा (H5N8) से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र में 1,66,128 पक्षियों को मारने की घोषणा भी कर दी गई है।

ये भी देखें : किसानों-बागवानों को लोन चुकाने के लिए मिला 2021 तक का समय

ये भी देखें : आलू बोने के लिए महिन्द्रा ने बनाई प्लांटिंगमास्टर मशीन, जानिए कैसे काम करती है

ये भी देखें : रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स

एक महीने में हो चुकी है 4,00,000 पक्षियों की मौत

उल्लेखनीय है कि एक जांच के दौरान पता चला था कि गत एक महीने में लगभग चार लाख पक्षी पोल्ट्री फॉर्मों में मर चुके हैं। इन मृत पक्षियों के नमूने शुरू में जालंधर में क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला में भेजे गए थे। वहां पर रिपोर्ट में देरी होने के कारण ये नमूने भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, दो पोल्ट्री फार्म के पक्षी एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद ऐहतियात बरतते हुए प्रभावित पोल्ट्री फॉर्म्स के लिए तुरंत प्रभाव से अधिसूचना जारी की गई।

रोग की आशंका के चलते दिल्ली का गाजीपुर मुर्गा मार्केट 10 दिनों के लिए बंद

दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मार्केट को अगले दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जीवित पक्षियों के आयात पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में पक्षी मरे हुए पाए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एहतियातन शनिवार से जीवित पक्षियों का दिल्ली में आयात बंद कर दिया गया है। शनिवार से ही गाजीपुर मुर्गा मार्केट भी दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। घबराने की या चिंता की कोई बात नहीं। सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top