केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi Products) को अपनाने की अपील की है। ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए… तू जी के ए दिल अपने देश के लिए!’ ये लाइन न सिर्फ एक नारा है, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता की नींव (The foundation of India’s self-reliance) है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के आह्वान को दोहराया है।
उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi Products) को खरीदने और उनके इस्तेमाल की अपील की। उन्होंने कहा कि ये छोटा सा कदम हमारे किसानों, छोटे उद्यमियों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।
पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की
वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20th installment of Prime Minister Kisan Samman Nidhi) वितरण के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को प्रायोरिटी देने की बात कही। उन्होंने कहा था, ‘जब हम अपने देश में बनी चीजें खरीदेंगे, तो हमारे किसानों, कारीगरों और छोटे उद्योगों को फायदा होगा। इससे रोज़गार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।’
शिवराज सिंह चौहान ने इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारा देश 144 करोड़ लोगों का विशाल बाज़ार है। अगर हम सभी ये संकल्प लें कि हम सिर्फ स्वदेशी उत्पाद (Swadeshi Products) ही खरीदेंगे, तो हमारे छोटे कारोबारियों, किसानों और स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ेगी।
देश आज 144 करोड़ लोगों का विशाल बाज़ार
आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला है। लेकिन क्या हम जानते हैं कि हमारी एक छोटी सी आदत इस विकास को और तेज कर सकती है?
- जब आप किसानों की उगाई सब्जियां खरीदते हैं, तो उनकी आमदनी बढ़ती है।
- जब आप ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्ट ख़रीदते हैं, तो एक भारतीय कारखाने को बढ़ावा मिलता है।
- जब आप हथकरघा और हस्तशिल्प से बना सामान ख़रीदते हैं, तो एक कारीगर के सपने को पंख लगते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि हमारा पैसा विदेश क्यों जाए? हमारी खरीदारी से हमारे ही देश के लोगों को रोज़गार मिलना चाहिए।
आज हमारी डेली लाइफ में चाइनीज़ प्रोडक्ट की भरमार है। मोबाइल फोन से लेकर घर के छोटे-छोटे सामान तक, हम विदेशी ब्रांड्स पर डिपेंड हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी उतने ही अच्छे और सस्ते प्रोडक्ट बनते हैं।
अगर हम इन्हें अपनाएं, तो न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा।
हर गांव, हर शहर, हर ज़िले का उत्पाद ख़रीदो!
शिवराज सिंह चौहान ने जोर देकर कहा कि हमें लोकल प्रोडक्ट को प्रायोरिटी देनी चाहिए।
- अगर आपके गांव में कोई कुटीर उद्योग चलता है, तो वहां से सामान खरीदें।
- अगर आपके शहर में कोई छोटा उद्यमी है, तो उसका साथ दें।
- अगर आपके राज्य में कोई अनोखा हस्तशिल्प है, तो उसे बाजार तक पहुंचाने में मदद करें
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।