अटलजी की जयंती पर 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे PM किसान सम्मान निधि के 18,000 करोड़ रुपए

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के 18 हजार करोड़ रूपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से देंगे।

किसान सम्मान निधि Indian farmer plaughing

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) के 18 हजार करोड़ रूपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से देंगे।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी 6 राज्यों के हितग्राही किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे।

ये भी देखें : बड़ी खबर! किसानों की 5 एकड़ तक की जमीन नहीं हो सकेगी नीलाम

ये भी देखें : सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ये भी देखें : लाखों की नौकरी छोड़ शुरु की खेती, अब कमा रहे करोड़ों सालाना

तोमर ने बताया कि 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम होगा। देश के सभी विकासखंडों पर किसान भाई-बहन ऑनलाइन प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता के साथ-साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। साथ ही, किसानों के सशक्तिकरण का राष्ट्र साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री जी देश के किसानों को संबोधित भी करेंगे।

देशभर में अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्रीगण एवं राज्यों के मुख्यमंत्री-मंत्री भी आयोजन में उपस्थित रहेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि के इस आयोजन में पीएम वेबकॉस्ट के माध्यम से लाइव जुड़ा जा सकेगा। तोमर ने बताया कि 22 दिसंबर की शाम तक देशभर से 2 करोड़ किसान इस कार्यक्रम में वेबकास्ट से शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं। पंजीयन प्रक्रिया जारी है, कृपया शीघ्र स्वयं का पंजीयन कराएं।

ये भी देखें : जयंती रोहू मछली के व्यापार से हो जाएं मालेमाल, जानें कैसे होता है पालन

ये भी देखें : कृषि क्षेत्र में हैं कॅरियर की अपार संभावनाएं, ऐसे मिलेगी हाई पैकेज वाली नौकरियां

ये भी देखें : 10वीं कक्षा के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, कमाएंगे लाखों रुपए हर महीने

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को आय समर्थन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत 2-2 हजार रू. की 3 किश्तों में किसानों को 6 हजार रू. सालाना दिए जाते हैं। योजना में अभी तक 11 करोड़ 4 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है।

योजना के तहत अब तक 10 करोड़ 59 लाख किसानों को 96 हजार करोड़ रू. से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई है। पीएम किसान योजना का सालाना बजट लगभग 75 हजार करोड़ रू. है।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top