किसानों का Digital अड्डा

हरियाणा 18 मंडियों में गेहूँ की बम्पर आवक के बाद रोकी गयी खरीद

मोबाइल पर मैसेज़ पाने के बाद मंडी पहुँचे किसान, नये खरीद केन्द्र खोलने का भी आदेश

हरियाणा सरकार के मातहत काम करने वाले राज्य मंडी बोर्ड ने प्रदेश की 18 कृषि उपज मंडियों में गेहूँ की खरीदारी पर अस्थायी रोक लगा दी है। ये मंडियाँ हैं – रादौर, थानेसर, पिहोवा, इस्माइलाबाद, लाडवा, बबैन, निसिंग, तरावडी, असन्ध, इन्द्री, नीलोखेड़ी, अम्बाला, साहा, कैथल, कलायत, चीका, गोहाना और समालखा। इन मंडियों में गेहूँ की बम्पर आवक होने की वजह से सारी व्यवस्था चरमरा लगी तो सरकार ने ये कदम उठाया है। हालात ने निपटने के लिए सरकार ने ज़िला उपायुक्तों (DC) को त्वरित कदम उठाने को कहा है।

0

हरियाणा में एक अप्रैल से गेहूँ की खरीद चालू हुई। लेकिन मंडियों में उपज की बम्पर आवक ने ऐसा हाल किया कि सरकार को 18 कृषि उपज मंडियों में गेहूँ की खरीदारी पर वैसे ही रोक लगानी पड़ी जैसे शेयर बाज़ारों में अत्यधिक तेज़ी से उतार या चढ़ाव आने पर सर्किट ब्रेकर लगाकर खरीद-बिक्री को रोक दिया जाता है।

सरकारी आदेश का प्रभाव 7 ज़िलों की 18 चुनिन्दा मंडियों पर पड़ेगा। इससे करनाल और कुरुक्षेत्र ज़िलों में सबसे अधिक असर पड़ेगा क्योंकि इनकी पाँच-पाँच मंडियों में खरीदारी को रोकना पड़ा है।

किन मंडियों में रोकी गयी खरीदारी?

  • ·       सोनीपत ज़िले में गोहाना
  • ·       पानीपत ज़िले में समालखा,
  • ·       यमुनानगर ज़िले में रादौर,
  • ·       अम्बाला ज़िले में शहर और साहा,
  • ·       कैथल ज़िले में कैथल, कलायत और चीका
  • ·       करनाल ज़िले में निसिंग, तरावडी, असन्ध, इन्द्री और नीलोखेड़ी,
  • ·       कुरूक्षेत्र ज़िले में थानेसर, पिहोवा, इस्माइलाबाद, लाडवा और बबैन।

ये भी पढ़ें – गेहूं की फसल में कब करे सिंचाई, कीटों और खरपतवार से बचाव के तरीके, जाने यहां..

किसानों और प्रशासन को हिदायत

  • ·      मोबाइल पर मैसेज़ मिलने के बाद ही किसान अपनी फसल लेकर मंडी में जाएँ।
  • ·      ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर जाकर किसान अपनी सुविधानुसार मंडी में पहुँचने के दिन में परिवर्तन कर सकते हैं।
  • ·      ज़िला उपायुक्तों को आदेश दिया गया है कि वो मंडियों के यथासम्भव नज़दीक अतिरिक्त खरीद केन्द्र खोलने की व्यवस्था करें।
  • ·      मंडियों से उठान करने के लिए ज़िम्मेदार ठेकेदार यदि ढिलाई दिखा रहे हों तो हरियाणा सरकार ने परिवहन प्रबन्धक को फ़ौरान वैकल्पिक उपाय करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी तरह, ज़िला स्तरीय कमेटी को नये तरीके अपनाने के लिए कहा गया है।
  • ·      इस बार सरकार ने मंडी में उपज बिक जाने के 48 घंटों के भीतर किसानों को भुगतान कर देने का नियम बनाया है। यदि इस देरी हुई तो किसान को 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
  • ·      किसानों का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में ही पहुँचाया जाएगा।

Kisan Of India Instagram

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.