Agriculture festivals in India: भारत में जलवायु परिवर्तन और कृषि त्योहारों का भविष्य व बदलाव की ताकत
भारत के किसान (Agriculture festivals in India) अपनी उपज को खेतों में लहलहता देखकर खुशी मनाते हैं। देश के हर कोने में कृषि त्योहार एक परंपरा है जो यहां की मिट्टी में गहराई से समाया हैं, जो फसलों जश्न मनाते हैं और प्रकृति के प्रति शुक्र अदा करते हैं। तमिलनाडु में पोंगल से लेकर पंजाब में बैसाखी, केरल में ओणम और पूरे उत्तर भारत में मकर संक्रांति तक, ये त्योहार मौसमी बदलावों और किसानों की कड़ी मेहनत का प्रतीक हैं।