इन रोगों में सबसे ज्यादा लाभकारी है अमरुद, जानें इसके घरेलू फायदे

अमरूद खाने में हर किसी को पसंद है। अमरुद का पेड़ गांव और शहरों में अक्सर लोगों के घर में […]

gwawa fruit crops amrood ki kheti kaise kare

अमरूद खाने में हर किसी को पसंद है। अमरुद का पेड़ गांव और शहरों में अक्सर लोगों के घर में भी आपको लगा दिख जाएगा। अमरुद खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं अमरुद स्वाद में ही नहीं बल्कि रोगों को दूर करने में भी लाभकारी है। बनारस में तो लोग अमरुद को अमृत के नाम से पुकारते हैं।

ये भी देखें : खानपान में चिया सीड्स को करें शामिल, प्रोटीन मिलेगा और बीमारी से भी दूर रहेंगे

ये भी देखें : जानिए क्या है Apple Cide Vinegar और किस तरह बनाया जाता है?

ये भी देखें : शकरकंद खाकर दूर करें खून की कमी, जानें कैसे होती है इसकी खेती

अमरूद के लाभ

आयुर्वेद में तो अमरूद के कई लाभ बताए गए हैं। अमरूद में मल को रोकने वाले, पौरुष बढ़ाने वाले, शुक्राणु बढ़ाने वाले और मस्तिष्क को सबल करने वाले गुण होते हैं, अगर इसे सही समय और सही मात्रा में आया जाए। अमरुद के क्या गुण है और किन रोगों में अमरुद काम आता है चलिए बताते हैं आपको…

ये भी देखें : डायबिटीज, बीपी और कोलेस्ट्रॉल में राहत देता है सेब का सिरका, ऐसे करें प्रयोग

ये भी देखें : एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट खोलकर बन जाएं करोड़पति, पढ़ें पूरी खबर

ये भी देखें : 5 सब्जियां, जिन्हें आप बिना मेहनत किए अपने घर/फ्लैट पर भी उगा सकते हैं

ये भी देखें : कमल ककड़ी खाने से बनेगी सेहत, कैंसर और डायबिटीज से भी मुक्ति मिलेगी

सिरदर्द से निजात दिलाता है अमरूद

सूरज निकलने से पहले कच्चे हरे अमरूद को पत्थर पर घिसकर दर्द वाली जगह पर लाए। अच्छी तरह से लेप करें। दिन में 3-4 बार लेप लगाने से सिर का दर्द गायब हो जाता है।

खाँसी-जुकाम से दिलाता है छुटकारा

अगर आपको खांसी जुकाम है तो आप एक बड़ा अमरुद लें और उसका बीज निकालकर खिला दें। बीज खाने के बाद ऊपर से पानी पी लें। ऐसा करने से 2-3 बार ऐसा करने से जुकाम ठीक हो जाएगा।

मुंह में दिक्कत और दांतों के दर्द में देता है आराम

अगर किसी को समय-समय पर दांतों में तेज दर्द होता है। तो 3-4 अमरुद के पत्तों को चबाने या पत्तों के काढ़े में फिटकरी मिला कर कुल्ला करने से दांतों का दर्द छू मंतर हो जाएगा।

हृदय रोग में भी कारगर

अमरूद का बीज निकाल कर उसे पीसकर उसमें शक्कर मिलाएं। फिर धीमी आंच पर चटनी बनाएं। फिर उसका सेवन करने से दिल की बीमारी में तो लाभ होगा ही साथ ही कब्ज भी दूर होगी।

उल्टी रोकता है अमरुद

यदि किसी को उल्टियां होती हैं तो अमरुद के पत्तों का काढ़ा बनाएं और 10 मि.ली उसका सेवन करें। इससे उल्टी बंद हो जाएगी।

पेचिश में भी आराम देता है अमरुद

बच्चों को अक्सर पेचिस की समस्या देखी जाती है। ऐसे में बच्चे की इस परेशानी को दूर करने के लिए अमरुद की 15 ग्राम जड़ को 150 मि.ली पानी में पकाएं। जब पानी आधा हो जाए तो 6-6 मि.ली तक एक दिन में 2-3 बार पिलाएं। बच्चे की पेचिस की समस्या दूर होगी।

कब्ज से छुटकारा दिलाने में भी कारगर

अमरुद को काली मिर्च, काला नमक और अदरक के साथ खाने से एसिडिटी, खट्टी डकारें, कब्ज की दिक्कत दूर हो जाती है। दोपहर के खाने के समय अमरुद खाने से आंत के दर्द और अतिसार में फायदा होगा।

खून की कमी को भी दूर करता है अमरुद

अगर किसी को खून की कमी है तो उसे अमरुद का सेवन करना चाहिए। अमरुद में भारी मात्रा में आयरन होता है। इसीलिए इसे खाने से एनीमिया दूर होता है।

खूनी बवासीर में भी लाभकारी

खूनी बवासीर को दूर करना चाहते हैं तो 5-10 ग्राम अमरूद की छाल के चूरन को उसके ही काढ़े के साथ सेवन करें तो बवासीर से निकले वाला खून भी बंद हो जाएगा।

गठिया में लाभकारी अमरुद

कहते हैं अमरुद ही नही बल्कि उसके बीच और पत्तियां भी गुणकारी होती है। अमरुद के पत्तों को पीसकर लेप बनाएं। अब इस लेप को गठिया के दर्द वाली जगह पर लगाएं। कुछ देर बाद आपको आराम मिलेगा।

मानसिक रोग को भी ठीक करता है अमरुद

अमरूद के पत्तों को पीसकर काढ़ा तैयार करें। अब इसका सेवन करें। ऐसा करने से दिमाग की दिक्कत और किडनी की जलन का खात्मा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top