कृषि उपकरण: साइकिल-रिक्शा मैकेनिक रहे गंगाराम चौहान ने बना डाले 25 से ज़्यादा Agriculture Equipments

गंगाराम चौहान कहते हैं कि एक मकैनिक होने के नाते उनके पास कई तरह के औजार हैं और जब भी कोई नया आइडिया आता है तो वो अपने औजारों की मदद से उस आइडिया को अमली जामा पहनाने में जुट जाते हैं। अब तक 25 से ज़्यादा कृषि उपकरण बनाने के अलावा और कई इनोवेशन पर काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले गंगाराम चौहान वैसे तो साइकिल-रिक्शा मैकेनिक हैं, लेकिन हमेशा नई चीज़ों की खोज की आदत ने उन्हें इनोवेटर बना दिया। अब तक वह कई दर्जन कृषि उपकरण बनाकर छोटे किसानों की ज़िंदगी आसान बना चुके हैं। गंगाराम चौहान से उनके इनोवेशन्स के बारे विस्तार से चर्चा की किसान ऑफ़ इंडिया के संवाददाता अर्पित दुबे ने।

ganga ram chauhan innovation कृषि उपकरण

लॉकडाउन में बनाई आटा चक्की

कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने साइकिल ऑपरेटेड आटा चक्की बनाई। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान जब उन्होंने देखा कि लोगों को गेहूं पिसवाने में दिक्कत आ रही है, तो उन्होंने इसका तोड़ ढूंढ़ने के लिए साइकिल से चलने वाली आटा चक्की बनाई। इसे बनाने में 2 महीने का वक़्त लगा। इस चक्की में कोई भी अनाज डालकर पीसा जा सकता है और इससे कसरत भी हो जाती है। इस कृषि उपकरण की मदद से किसान छोटे स्तर पर अपनी उपज की ग्रेडिंग और पैकेजिंग कर सकते हैं। 

ganga ram chauhan innovation कृषि उपकरण

कृषि उपकरण: साइकिल-रिक्शा मैकेनिक रहे गंगाराम चौहान ने बना डाले 25 से ज़्यादा Agriculture Equipments

बीज बोने की मशीन

गंगाराम ने छोटे किसानों के लिए हाथ से चलने वाला एक बीज बोने वाला कृषि उपकरण बनाया है। इसे चलाने पर यह एक-एक दाना सही तरीके से गिराते हुए आगे बढ़ती है। इस तरह से फसल की उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है क्योंकि बीज निश्चित दूरी पर गिरते हैं। फसल को अधिक पोषक तत्व मिलते हैं और उत्पादन अच्छा होता है।

ganga ram chauhan innovation कृषि उपकरण

कुम्हार का चाक

मिट्टी के बर्तन बनाने में मेहनत बहुत अधिक लगती है। इसे आसान बनाने का तोड़ भी गंगाराम चौहान ने निकाला। उन्होंने साइकिल ऑपरेटेड एक मशीन बनाई है जिसे वह कुम्हार का चाक कहते हैं। इससे मिट्टी के बर्तन आसानी से बन जाते हैं और शारीरिक श्रम कम हो जाता है। अब आगे गंगाराम चौहान मिट्टी से ज्वेलरी बनाने का काम भी शुरू करने वाले हैं। 

ganga ram chauhan innovation कृषि उपकरण

कृषि उपकरण: साइकिल-रिक्शा मैकेनिक रहे गंगाराम चौहान ने बना डाले 25 से ज़्यादा Agriculture Equipments

फसल उगाने के लिए बहुमंजिला रैकनुमा मशीन

गंगाराम का कहना है कि जिस तरह कम जगह में अधिक लोगों को रहने के लिए बहुमंजिला इमारत बनाई जाती है, उसी तरह उन्होंने कई मंजिलों में पौधे उगाने के लिए खास मशीन बनाई है। इसमें सब्ज़ियों, मसाले और औषधीय पौधों को अच्छी तरह उगाया जा सकता है। मल्चिंग का इस्तेमाल करने पर इसमें खरपतवार की समस्या भी नहीं होगी। सिंचाई के लिए ड्रिप या फव्वारे सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। उनका कहना है कि इससे पानी की भी बचत होगी। 

ganga ram chauhan innovation कृषि उपकरण

गंगाराम कहते हैं कि एक मकैनिक होने के नाते उनके पास कई तरह के औजार हैं और जब भी कोई नया आइडिया आता है तो वो अपने औजारों की मदद से उस आइडिया को अमली जामा पहनाने में जुट जाते हैं। उनका कहना है कि इनोवेशन का उद्देश्य सिर्फ़ पैसे कमाना नहीं, बल्कि वह छोटे किसानों की मदद करना चाहते हैं। गंगाराम चौहान को उनके इनोवेशन्स के लिए कई अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है। 

ganga ram chauhan innovation कृषि उपकरण

ये भी पढ़ें- ड्रम सीडर (Drum Seeder): धान की सीधी बुवाई में बहुत काम का है ये कृषि यंत्र, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अवनीश कुमार से जानिए इसके फ़ायदे

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top