Vertical Garden: वर्टिकल गार्डन बनाने के लिए PVC पाइप का इस्तेमाल किया, बिहार की सुनीता प्रसाद के इनोवेशन को मिला अवॉर्ड
बिहार के छपरा की रहने वाली सुनीता प्रसाद ने PVC पाइप और बांस की मदद से वर्टिकल गार्डन का पूरा कॉन्सेप्ट तैयार किया है। इस तरीके से कम जगह में ढेरों सब्जियां उगाई जा सकती हैं। जानिए उनके Innovation के बारे में।