PMFME स्कीम | जिन इलाकों में पूरे साल खेती नहीं होती है, वहां आजीविका के लिए किसानों को गैर कृषि गतिविधियों में भी संलग्न रहना पड़ता है। तेलंगाना के जगतियाल ज़िले का अंतरगाव ऐसा ही गाँव है जहां पूरे साल खेती नहीं होती है। ऐसे में यहां की महिलाएं गैर-कृषि कार्यों में व्यस्त रहती हैं। आमदनी बढ़ाने के लिए कई महिलाओं ने मिलकर साझा रूप से Spoorthy Food Products ब्रांड के तहत अपने उद्यम की शुरुआत की।
स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की साझा पहल
यह सभी महिलाएं अलग-अलग स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। इस गाँव के लोग आजीविका के लिए मुख्य रूप से खेती पर ही निर्भर रहते हैं। हालांकि, स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं खेती के अलावा, ऑफ़ सीजन में टोकरी बनाने, ईंधन के लिए लकड़ियां जुटाने और सिलाई जैसे गैर-कृषि कार्यों मे व्यस्त रहती थीं।
मुख्य फसलें
इलाके में हल्दी, तिल, मूंगफली, धान, मिर्च आदि मुख्य रूप से उगाया जाता है। स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने CIF लोन, SHG बैंक लिंकेज लोन और श्रीनिधी लोन लेकर अपने उद्यम को आगे बढ़ाया।
कैसे शुरू किया बिज़नेस?
IKP/DRDA स्टाफ और ICICI foundation ने संयुक्त रूप से गाँव में ही उपलब्ध स्थानीय सामग्री जैसे हल्दी, मिर्ची पाउडर और मूंगफली व तिल के कोल्ड प्रेस/वुड प्रेस ऑयल जैसे मूल्य संवर्धन उत्पादों के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया। इन उत्पादों के ज़रिए किसानों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त करने में मदद मिली। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को उद्यम स्थापित करने का आइडिया आया।
5 फरवरी 2021 को Spoorthy Food Products की स्थापना की गई। यह उद्यम ‘सहजा’ ब्रांड नाम से उत्पाद बनाता है, जिसमें हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, तिल का तेल, मूंगफली का तेल शामिल है। शुरू में कुछ दिक्कतें भी आईं। उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिग, कच्चे माल की कमी और बैंक से तुरंत लोन न उपलब्ध होने जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
मिली आर्थिक मदद
महिला सदस्यों को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये की सीड कैपिटल सहायता Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises Scheme (PMFME) स्कीम के तहत मिली। लोन की राशि से महिलाओं ने हल्दी पाउडर बनाने की मशीन और डिजिटल वेट मशीन खरीदी। इस सहायता राशि से उन्हें अपना काम आगे बढ़ाने में आसानी हुई।
मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल
कई सार्वजनिक कार्यक्रमों, इवेंट्स में Spoorthy Food Products अपने उत्पादों की मार्केटिंग करता है। कई थोक व खुदरा दुकानों पर भी इनके प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, जगतियाल ज़िले के रूरल मार्ट के ज़रिए भी उत्पादों की बिक्री की जाती है।
वह कई ज़िलों में सरस मेला, नाबार्ड मेलों, अखिल भारतीय औद्योगिक प्रदर्शनियों, हथकरघा और हस्तशिल्प जैसे मेलों में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाते हैं। मार्केटिंग के लिए वह इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन महिलाओं का लक्ष्य अपने काम को दूसरे ज़िलों तक बढ़ाना और अपने उत्पाद सुपरमार्केट तक पहुंचाना है। 2020-21 में स्पूर्थी फूड प्रोडक्ट्स का टर्नओवर लगभग 3 लाख रुपये रहा।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

ये भी पढ़ें:
- रजीना देवी की सफलता की कहानी प्राकृतिक खेती से मिली नई राहरजीना देवी की प्रेरणादायक सफलता कहानी, जहां प्राकृतिक खेती ने कम लागत और अधिक लाभ से उन्हें नई पहचान दिलाई।
- European Union ने भारतीय मत्स्य निर्यात के लिए खोले नए द्वार, 102 और फर्मों को मिली मंज़ूरीयूरोपीय संघ (European Union) दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सख्त मानकों वाले आयात बाजारों में से एक है। उसके खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता के मानक (Food safety and quality standards) काफी हाई हैं। ऐसे में, 102 नई यूनिट्स का मंजूरी पाना इस बात का प्रमाण है कि India’s export control mechanism (एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन काउंसिल – EIC) कितना मजबूत और भरोसेमंद है।
- Mushroom Production Training से सहरसा की महिलाएं लिख रहीं आत्मनिर्भरता की कहानी, दे रहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूतीबिहार के सहरसा ज़िले (Saharsa district of Bihar) अगवानपुर के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में आयोजित चार दिवसीय मशरूम प्रोडक्शन ट्रेनिंग (Mushroom production training) ने न सिर्फ महिलाओं को एक नई राह दिखाई है, बल्कि उन्हें ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों के लिए विकसित की गेहूं की नई क़िस्म WH 1309गेहूं की नई क़िस्म WH 1309 पछेती बिजाई के लिए वरदान है, अधिक पैदावार और रोगरोधी गुणों के साथ किसानों को देगा स्थिर लाभ।
- Role of Technology in Agriculture: कृषि में प्रौद्योगिकी की भूमिका से बदल रहा है भारतीय खेती का भविष्यकृषि में प्रौद्योगिकी की भूमिका किसानों की आय, पैदावार और आत्मनिर्भरता बढ़ा रही है। जिससे भारत में खेती-किसानी की तस्वीर बदल रही है।
- Rangeen Machhli App: ICAR का ‘रंगीन मछली’ ऐप जो दे रहा सजावटी मत्स्य पालन और आजीविका के अवसरों को बढ़ावाRangeen Machhli App सिर्फ एक साधारण जानकारी देने वाला टूल नहीं है, बल्कि ये मछली पालन के शौकीनों (hobbyists), किसानों और बिजनेसमैन के लिए एक पूरी गाइड है। आइए जानते हैं इसकी ख़ास बातें।
- सफ़ेद चादर-सा काशी फूल: झारखंड की संस्कृति और जीवन से जुड़ी अनोखी पहचानझारखंड की संस्कृति और जीवन से जुड़ा काशी फूल शरद ऋतु का प्रतीक है। यह फूल आजीविका और धार्मिक महत्व दोनों में अहम भूमिका निभाता है।
- National Gopal Ratna Award 2025: देश के डेयरी किसानों और तकनीशियनों का सर्वोच्च सम्मान, जानिए कैसे करें अप्लाईराष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 (National Gopal Ratna Award 2025) देश के डेयरी किसानों, सहकारी समितियों और तकनीशियनों (Dairy farmers, co-operatives and technicians) के लिए एक शानदार अवसर है। ये न केवल एक Prestigious honors और Financial Aid प्रदान करता है, बल्कि देश के Dairy Sector में वैज्ञानिक और टिकाऊ तरीकों को अपनाने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन भी है।
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के 5 साल, क्या कहते हैं मछली पालन से जुड़े ताज़ा आंकड़े?प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना: ब्लू इकोनॉमी की ताकत, तकनीक और रोजगार से बदल रहा है भारत का मत्स्य क्षेत्र।
- सरस आजीविका मेला 2025: Vocal for Local और ग्रामीण आजीविका का संगम 22 सितंबर तक22 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित सरस आजीविका मेला 2025, लखपति दीदियों और ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद, संस्कृति, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है।
- गोबर से कागज़ और राखियां बनाकर जयपुर के भीमराज शर्मा ने शुरू किया अनोखा एग्री बिज़नेसगोबर से कागज़ और राखियां बनाकर एग्री बिज़नेस में जयपुर के भीमराज शर्मा ने पर्यावरण हितैषी नवाचार से नई पहचान बनाई।
- जामताड़ा ज़िले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से पशुपालकों को आत्मनिर्भरता की राहमुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से जामताड़ा के किसानों को मिला चूज़ा वितरण का लाभ, पशुपालन से आत्मनिर्भरता की नई राह।
- अडबंधा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम से किसानों की आमदनी बढ़ी, मछली पालन बना आजीविका का नया साधनमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम से अडबंधा में बने कृषि तालाब से सिंचाई और मछली पालन से किसानों की आय बढ़ी।
- कुलवंत राज की प्राकृतिक खेती की राह ने उन्हें बना दिया कृषि कर्मण पुरस्कार विजेताकुलवंत राज और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने प्राकृतिक खेती से आय बढ़ाई, स्वस्थ फ़सलें उगाईं और कई किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
- Agri Equipments Subsidy: रबी फसल की बुवाई से पहले किसानों को कृषि यंत्र अनुदानरबी फसल की बुवाई से पहले इस राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा है। इसमें हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, बेलर और कई अन्य यंत्र शामिल हैं।
- Pantnagar University के वैज्ञानिकों ने बनाया जीवाणुरोधी प्लास्टिक, अनाज और सब्ज़ियों की पैकिंग अब होगी और सुरक्षितGB Pant University Research: 10 साल की मेहनत से वैज्ञानिकों ने एंटीबैक्टीरियल प्लास्टिक विकसित किया, जो स्वास्थ्य व खाद्य क्षेत्र के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
- Natural Farming: प्राकृतिक खेती से मिली रेणू बाला को पहचान बनी क्षेत्र की मिसालमहिला किसान रेणू बाला ने प्राकृतिक खेती से कम लागत और अधिक मुनाफ़ा पाया उनकी कहानी किसानों के लिए प्रेरणा बनी।
- विदेशी सब्ज़ियों की खेती से कैसे हो सकती है अच्छी कमाई, जानिए सोनीपत के प्रगतिशील किसान राजेश सेविदेशी सब्ज़ियों की खेती कर हरियाणा के किसान राजेश ने वैज्ञानिक तरीके से लाखों की कमाई की, जो किसानों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
- श्री विधि तकनीक से साहिबगंज में धानखेती को मिला नया आयाम, किसानों की आमदनी में हो रही बढ़ोतरीसाहिबगंज के किसान श्री विधि तकनीक से धानखेती कर रहे हैं। इस विधि से कम लागत, अधिक उत्पादन और गुणवत्तापूर्ण फ़सल मिल रही है।
- एटा में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन से खेती में नया बदलाव, कृषि सखी कर रहीं किसानों को प्रशिक्षितएटा में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन से खेती में नया बदलाव, कृषि सखी किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का प्रशिक्षण दे रहीं।