Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition): डेयरी चलाते हैं और भैंस पालते हैं तो मोबाइल पर ज़रूर डाउनलोड करें ये भैंस पोषाहार ऐप

ICAR-CIRB, हिसार द्वारा तैयार Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) ऐप भैंस मालिकों के लिए बहुत कारगर और मददगार है। इसकी मदद से वह भैंसों को सही पोषण देकर दूध का उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

ICAR-CIRB Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) App

जिस तरह मानव शरीर को सही तरीके से काम करने और बीमारियों से बचाव के लिए संतुलित और पोषक आहार की ज़रूरत होती है, वैसे ही भैंसों को भी पोषक आहार देना ज़रूरी है। तभी वह स्वस्थ रहेंगी और अधिक दूध देंगी। मगर सभी भैंस मालिकों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि भैंसों को किस अनुपात में सूखा व हरा चारा देना चाहिए, पानी या नमक की मात्रा कितनी होनी चाहिए या दिन में भैंसों को कितनी बार चारा देना ज़रूरी है? ऐसे ही कुछ ज़रूरी सवालों के जवाब Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) नामक ऐप पर दिए गए हैं। इसके अलावा पोषण की कमी से भैंसें  किस तरह के रोगों का शिकार हो सकती  हैं, इसके बारे में ऐप पर विस्तार से जानकारी दी गई है। आइए, जानते हैं और क्या खास है इस ऐप में।

ICAR-CIRB Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) App
तस्वीर साभार: indianexpress

पशुओं के लिए पोषण संबंधी जानकारी

पशुओं को भी संतुलित आहार की ज़रूरत होती है ताकि उनका शरीर सुचारू रूप से काम कर सके। हर भैंस मालिक को इस बात की जानकारी होनी ज़रूरी है, तभी वह अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकता है। पशुओं के पोषण से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition)  ऐप पर दी गई है।

  • – संतुलित आहार के लिए भैंसों के आहार में प्रोटीन और ऊर्जा के साथ ही खनिज लवणों की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए।
  • – सभी भैंस को एक समान आहार देने की बजाय उनकी उम्र व दूध उत्पादन के हिसाब से उन्हें अलग-अलग मात्रा में आहार देना चाहिए। इतना ही नहीं उन्हें खिलाने का समय भी निश्चित होना चाहिए  और उसमें बार-बार बदलाव नहीं करना चाहिए ।
  • – भैंस को सूखे चारे  की बजाय हरा चारा अधिक दें और चारा काटकर खिलाएं, इससे दूध का उत्पादन अधिक होता है।
  • – पशुओं के आहार में एकदम से कोई बदलाव न करें।
  • इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी इस ऐप पर मौजूद हैं ।
ICAR-CIRB Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) App
तस्वीर साभार: ICAR-CIRB

Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition): डेयरी चलाते हैं और भैंस पालते हैं तो मोबाइल पर ज़रूर डाउनलोड करें ये भैंस पोषाहार ऐपक्या है ऐप की ख़ासियत?

नमक और पानी की सही मात्रा बताता है

पशुओं को कितना नमक और पानी देना चाहिए और भैंसों का दाना मिश्रण बनाते समय कैसे आप पोषण का ख्याल रख सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) ऐप पर बताया गया है। यानी कह सकते हैं कि यह ऐप भैंस मालिकों का सच्चा दोस्त व मार्गदर्शक है।

पोषण की कमी से होने वाले रोगों की जानकारी

यदि पशुओं को सही पोषण नहीं मिलता है तो वह दुग्ध ज्वर, कीटोसिस और डाउनर सिंड्रोम जैसे रोगों का शिकार हो सकते हैं। Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) ऐप में इन रोगों के लक्षण और उपचार की विस्तार से जानकारी दी गई है।

नवजात पशु के पोषण संबंधी जानकारी

नवजात शिशु के लिए कोलस्ट्रम क्यों ज़रूरी है से लेकर काफ विनिंग और काफ मिल्क रिप्लेसर की सटीक जानकारी भैंस मालिकों को Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) ऐप पर मिलेगी।

कैसे डाउनलोड करें Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition) App?

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Bhains Poshahar (Buffalo Nutrition)  नाम से यह आपको मिल जाएगा। यह ऐप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप की सारी  सामग्री का ऑडियो बैकअप और डाउनलोड सुविधा भी उपलब्ध है।

यकीनन इस ऐप से पशु मालिकों को बहुत मदद मिलेगी और वह पुशओं को स्वस्थ रखने के साथ ही दूध का उत्पादन भी बढ़ा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: एक छोटे से ज़िले की महिला किसानों ने कैसे खड़ा किया ‘कोरिया ब्रांड’, पढ़िए हज़ारों महिलाओं के संघर्ष की ये अनूठी कहानी

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

मंडी भाव की जानकारी
 

ये भी पढ़ें:

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top