किसानों का Digital अड्डा

सोलर असिस्टेड ई-प्राइम मूवर मशीन (E-Prime Mover Machine): एक मशीन कई काम, जानिए कैसे किसानों के लिए है फ़ायदेमंद

भोपाल स्थित केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान ने विकसित किया है ये कृषि उपकरण

पेट्रोल, डीजल और बिजली जैसे ऊर्जा स्रोतों पर बढ़ती निर्भरता से न सिर्फ़ इनके समय से पहले खत्म होने का डर है, बल्कि यह पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए कृषि वैज्ञानिक लगातार बैटरी व सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले कृषि उपकरण बना रहे हैं, इन्हीं में से एक है सोलर असिस्टेड ई-प्राइम मूवर मशीन।

0

खेतों की निराई-गुड़ाई और कीटनाशकों का छिड़काव करने में किसानों को बहुत अधिक समय लगता है। इन कामों में श्रम यानी मेहनत भी अधिक लगती है। किसानों के लिए इन कामों के लिए मज़दूर ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सोलर असिस्टेड ई-प्राइम मूवर मशीन (Solar Powered E-Prime Mover Equipment) छोटे से लेकर बड़े किसानों तक के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। इससे उनके समय की तो बचत होगी ही, साथ ही मज़दूरों की समस्या भी दूर होगी। मशीन कुछ ही घंटे में निराई-गुड़ाई से लेकर कीटनाशक छिड़कने तक का काम कुशलता से कर लेती है। कृषि के आधुनिकीकरण में यह कृषि यंत्र बहुत महत्वपूर्ण है।

कई आधुनिक उपकरणों से लैस ई-प्राइम मूवर मशीन

सोलर असिस्टेड ई-प्राइम मूवर को ICAR-Central Institute of Agricultural Engineering, Bhopal (केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल) ने विकसित किया है। इस मशीन की ख़ासियत है कि यह सौर उर्जा के साथ ही बैटरी से भी चल सकती है। इसमें डैशबोर्ड बैटरी मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप स्विच, डिजिटल स्पीड इंडिकेटर, लोड करंट और वोल्टेज मॉनिटरिंग सिस्टम, सेफ्टी स्विच और अन्य सभी सुरक्षा उपकरण लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- कृषि उपकरण: ICAR द्वारा सुझाए गए ये 5 Agri-Equipments समय, श्रम और लागत की करते हैं बचत, जानिए कीमत और ख़ासियत

कम समय में कुशलता से काम

इस ई-प्राइम मूवर मशीन की मदद से सवा एकड़ क्षेत्र में सिर्फ़ एक घंटे मे ही दवा का छिड़काव किया जा सकता है। जबकि सवा एकड़ ज़मीन की जुताई और निराई-गुड़ाई का काम यह मशीन 5 घंटे में ही कर देती है।

घर के काम में इस्तेमाल

ई-प्राइम मूवर मशीन का इस्तेमाल घर में लाइट जलाने के लिए भी किया जा सकता है। सौर ऊर्जा से चार्ज हुई इसकी बैटरी से घर की लाइट जला सकते हैं। यह उपकरण 2 क्विंटल तक का भार उठा सकता है। यानी खेत से 2 क्विंटल अनाज आसानी से घर ले जा सकते हैं। अगर इसे बैटरी से चला रहे हैं तो फुल चार्ज करने पर बैटरी 3 घंटे चलती है।

ये भी पढ़ें: मल्टीक्रॉप बास्केट थ्रेशर बन रहा है किसानों का हमदम, पैसा भी बचाए और बर्बादी भी घटाए

सोलर असिस्टेड ई-प्राइम मूवर मशीन की ख़ासियत (Solar Powered E-Prime Mover Equipment)

  • यह बिना ईंधन के चलता है। बैटरी या सोलर एनर्जी इसके लिए ज़रूरी है।
  • बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 3 घंटे तक चलती है।
  • इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुंचती।
  • यह पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई भी इसे चला सकता है।
  • 2 क्विंटल तक अनाज का बोझ ढो सकता है।
  • सौर ऊजा से चार्ज होने वाली बैटरी से आप घर की बिजली भी चला सकते हैं।

किसानों को होगी अधिक बचत

यह मशीन समय और श्रम की बचत तो करता ही है, साथ ही ईंधन की भी बचत करता है जिससे किसानों की खेती की लागत कम और मुनाफ़ा अधिक होता है।

कितनी है कीमत? 

सौर पैनल के साथ Solar Assisted E-Prime Mover Machine की कीमत करीबन 3.10 लाख रुपये और बिना सौर पैनल के 1.80 लाख रुपये के आसपास है। इस ऑपरेटिंग लागत 500 रुपये प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें: Raised Bed Planter: जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में बेहद उपयोगी है कुंड और नाली विधि से बुआई

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

मंडी भाव की जानकारी
 

ये भी पढ़ें:

 
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.